mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

रतलाम / आबकारी विभाग ने 15 हजार रूपए की अवैध शराब एवं महुआ लहान किया जब्त

रतलाम,16 अप्रैल(इ खबर टुडे)। लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश बाथम के निर्देशानुसार और सहायक आयुक्त आबकारी डॉ. शादाब अहमद सिद्दीकी के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा विक्रय, संग्रह और उत्पादन के विरुद्ध आज मंगलवार को रतलाम जिले के आबकारी विभाग द्वारा किया गया।

जानकारी के अनुसार ग्राम रानिसिंग में समदू पति गलिया के कब्जे से 15 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 30 किलोग्राम लहान, श्यामलाल पिता कालू के कब्जे से 10 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 50 किलोग्राम महुआ लहान, नानी पति रादू गरवाल के कब्जे से 10 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के तहत 03 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। कुल जब्त मदिरा 35 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 80 किलोग्राम महुआ लहान की अनुमानित कीमत 15 हजार रूपए आंकी गई। इसी तरह ग्राम डेरी में जितेंद्र के कब्जे से एक पेटी देशी मदिरा जप्त कर 34(1) का प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया। मदिरा का अनुमानित मूल्य 4000 रुपए है। उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक मीनाक्षी रेवाले, आबकारी आरक्षक रामचरण पवार का सराहनीय योगदान रहा।

Back to top button