mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

Dowry Death Case: अठारह दिन पहले विवाहिता द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में पति व सास ससुर के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज

रतलाम,20 फरवरी (इ खबरटुडे)। करीब अठारह दिन पहले कुएं में कूद कर आत्महत्या करने वाली विवाहिता के मामले में पुलिस ने विवाहिता के पति सास और ससुर के खिलाफ दहेज हत्या का आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार,कालूखेडा थानान्तर्गत ग्र्राम मावता में विगत तीन फरवरी को एकता पति प्रकाश राठोर नामक 24 वर्षीय महिला ने अपने ही खेत में कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली थी। मृतिका का विवाह 2015 में हुआ था और उसका एक दो साल का बच्चा भी था। मृतिका की आत्महत्या के बाद मृतिका के माता पिता ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताडित करने का आरोप लगाया था। जावरा एसडीओपी रवीन्द्र बिलवाल ने मामले की जांच की और मृतिका के पति इत्यादि के विरुद्ध दहेज के लिए प्रताडित करने के साक्ष्य मिलने पर पुलिस ने मतिका के पति प्रकाश राठोड,उसके पिता कैलाश चन्द्र राठौड व उसकी माता कलाबाई सभी निवासी ग्र्राम जैठाना के विरुद्ध दहेज हत्या व दहेज प्रताडना का आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी फिलहाल नहीं हुई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Back to top button