December 24, 2024

Crime News: दोस्‍त की हत्‍या कर घर में ही गाड़ दिया शव, धड़ और सिर अलग-अलग दफ्न किया

download

भोपाल, 24मई(इ खबर टुडे)। हबीबगंज थाना क्षेत्र के 11 नंबर साईं बाबा नगर में मंगलवार तड़के उस समय सनसनी फैल गई, जब पुलिस ने एक घर के अंदर से युवक की लाश बरामद की। लाश की शिनाख्त पुलिस ने कर ली है। मृतक पुताई का काम करता था और आठ माह से गायब था।

पुलिस को शुरुआती जांच में हत्या का कारण प्रेम त्रिकोण नजर आ रहा है। पुलिस ने इस मामले में हबीबगंज इलाके के बदमाश बबलू उर्फ शमशेर और उसकी प्रेमिका को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

हबीबगंज पुलिस के मुताबिक टीटी नगर इलाके में रहने वाला शिवदत्त भालेराव उर्फ शिवा अक्टूबर 2021 में अपने घर से लापता हो गया था। वह पुताई का काम करता था। काफी तलाश करने के बाद उसका कहीं पर पता नहीं चला तो पुलिस में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। आरोपित शमशेर से उसकी दोस्ती थी। दोनों अक्सर शराब साथ में ही पीते थे, लेकिन उस समय कोई जानकारी नहीं मिली थी।

शराब के नशे में मुंह से निकला शिवा का नाम
सोमवार देर रात आसपास के लोगों से बबलू उर्फ शमशेर का विवाद हो गया था। वह शराब के नशे में था, इस दौरान उसके मुंह से निकल गया कि उसने शिवा की हत्या कर घर में गाड दिया था। इसकी शिकायत करने पडोसी हबीबगंज थाने पहुंचे। जहां पर पुलिस ने रात में बबलू उर्फ शमशेर के घर पर पहुंचकर उससे पूछताछ की तो उसने हत्या करना कबूल कर लिया। पुलिस ने उसके मकान की खोदाई कराई तो उसमें शिवा का शव मिल गया। आरोपित ने उसका धड और सिर काटकर अलग-अलग दफनाया था। पुलिस ने शव को हमीदिया अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। बाद में बबलू और उसके साथ रहने वाली एक युवती को हिरासत में ले लिया है।

युवती को उसकी प्रेमिका बताया जा रहा है। हत्या का कारण पुलिस प्रेम त्रिकोण को बता रही है। हबीबगंज टीआइ भान सिंह का कहना है कि मामले में दोनों से पूछताछ की जा रही है, युवती को पता था कि हत्या कर लाश को जमीन में दफनाया गया है। हत्या का कारण यह बताया जा रहा है कि बबलू उर्फ शमशेर को लगता था कि उसकी प्रेमिका का शिवा से संबंध हैं। इसलिए उसने अक्टूबर 2021 में दोनों ने पहले शराब पी और बाद में बबलू ने उसकी हत्या कर दी थी। अभी इस मामले में और भी खुलासे होना बाकी हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds