mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर कार्य करने के दिए निर्देश

रतलाम,23 मई (इ खबरटुडे)। कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में निर्देशित किया कि लोक निर्माण विभाग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तथा मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के अधिकारी जिले की विभाग अंतर्गत आने वाली सड़कों पर ब्लैक स्पॉट चिन्हित करें।

उन पर दुर्घटनाएं रोकथाम की कारवाई की जाए, आवश्यक निर्माण करें। बैठक में लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री अनुराग सिंह, जिला परिवहन अधिकारी दीपक मांझी, सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे तथा एमपीआरडीसी के श्री मूले उपस्थित थे।

सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा निर्देशित किया गया कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए गंभीरता से उपाय किए जाएं। सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु नहीं हो, इसके लिए नियोजित ढंग से कार्य करना जरूरी है। अधिकारी सड़कों पर ब्लैक स्पॉट चिन्हित करें, उन स्थानों को दुर्घटना से सुरक्षित बनाने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाएं। संबंधित अधिकारी स्थलों पर जाकर निरीक्षण करें।

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि ब्लैक स्पॉट की सूची जिले के सभी एसडीएम को दी जाए। इसके साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि अब तक जो कार्य हुआ है, उसकी जानकारी प्रस्तुत की जाए। जहां जिन स्थलों पर सिविल वर्क किया जाना है उनके साथ ही यह भी देखे कि आवश्यक प्रकाश व्यवस्था है अथवा नहीं। अत्यधिक जोखिम वाले स्थानों पर हाई मास्ट लगवाए जाएं। कलर रिफ्लेक्ट करने वाले संकेतकों को चिन्हित स्थानों पर लगवाया जाए। बैठक में ट्रैफिक डीएसपी अनिल राय भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button