January 2, 2025

Crime News: ‘गदर-2’ के टिकट की लाइन में खड़े होने को लेकर विवाद, युवक का सिर फोड़ा

maarpit

भोपाल,17 अगस्त(इ खबर टुडे)। भोपाल में शहर के टीटी नगर थाना क्षेत्र में स्थित रंगमहल टाकीज में सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ‘गदर-2’ का टिकट लेने लाइन में खड़े युवक से दूसरे युवक ने मारपीट कर दी। घटना 15 अगस्त शाम की है। आरोपी ने बेल्ट उतारकर युवक को मारा। बेल्ट में लगे लोहे का बक्कल लगने से युवक के सिर में गंभीर चोट लगी है। दोनों में टिकट की लाइन में खड़े होने को लेकर विवाद हुआ था। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

टीटी नगर पुलिस ने बताया कि राहुल नगर निवासी नीतेश हरियाले (20) कोलार में हाउस कीपिंग का काम करता है। विगत 15 अगस्त की शाम करीब सवा छह बजे वह रंगमहल टाकीज में ‘गदर 2’ फिल्म देखने गया था। वह टिकट लेने लाइन में खड़ा था। तभी एक युवक आया और उसे लाइन से हटाने लगा। वह नीतेश को लाइन से हटाकर खुद उसकी जगह लाइन में खड़ा होना चाह रहा था। इसी बात को लेकर उन दोनों में विवाद होने लगा।

इसी दौरान आरोपी युवक ने गाली-गलौज करते हुए कमर से अपना बेल्ट निकाल लिया और उसके बक्कल से नीतेश के सिर पर वार कर दिया। सिर में बक्कल लगने से नीतेश लहूलुहान हो गया। मारपीट करने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। जाते-जाते उसने धमकी दी कि मेरा नाम शिवा बाथम है। यहां मेरा नाम चलता है। अगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई तो जान से खत्म कर दूंगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds