December 27, 2024

कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने कुख्यात गुंडे की उतारी दादागिरी, मुक्त करवाई कब्ज़ा की हुई जमीन, भूमि स्वामी को दिलाया कब्ज़ा( देखिए लाइव वीडियो)

Collector_Bumi_

रतलाम,21मार्च(इ खबर टुडे)। निजी जमीनों पर दादागिरी से कब्ज़ा करने की कोशिश कर रहे एक गुंडे की दादागिरी उतरने के लिए कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी खुद मौके पर पंहुचे और उन्होंने कुख्यात गुंडे की दादागिरी उतर दी। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई के दौरान रतलाम स्थित भूमि खसरा नं. 262/11, 262/11. 262/13. 262/12, 262/15, 262/16, 262/22. 262/23, 262/24, 262/25, 262/26, 262/27, 262/28, 262/29 के भूमि स्वामियों ने उपस्थित होकर शिकायत की कि स्थानीय व्यक्ति अज्जू शैरानी उन्हें डरा-धमकाकर, उनकी भूमि पर कब्जा नहीं होने दे रहा है। शिकायत मिलने पर कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी पुलिस की टीम के साथ खुद मौके पर पहुंचे। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने अज्जू शेरनी को धमकाते हुए दो टूक शब्दों में कहा कि किसी को धमकाना नहीं अगर धम कया तो कड़ी कार्यवाही करुगा आपके खिलाफ। कलेक्टर ने कहा कि तुम लोगो की रजिस्ट्री बेचबेच कर लूटने का काम करते हो। उन्होंने कहा कि अगर दोबारा ऐसी शिकायत मिली तो सख्त कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने सभी भूमि स्वामियों से उनकी भूमि का कब्जा दिलवाया। भूमि स्वामियों ने समक्ष में दीवार खडी कर कब्जा किया।

इसके अतिरिक्त उन्होंने मिड टाऊन कालोनी की दीवारें, बाउण्ड्रीवाल तोडने की शिकायत प्राप्त होने पर बाउण्ड्रीवाल बनवाने की कार्यवाही प्रारम्भ करवाई। कलेक्टर द्वारा किए गए इस कार्य की नागरिकों ने सराहना की है। इसी प्रकार जनसुनवाई में आए आवेदकों की सुनवाई करते हुए कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने स्थानीय सूरजमल जैन कालोनी पहुंचकर जिन व्यक्तियों को अब तक प्लाट नहीं मिले हैं, उनके लिए एसडीएम तथा पटवारी से चर्चा करते हुए शीघ्र निराकरण हेतु आश्वस्त किया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds