January 23, 2025

भाजपा की दूसरी सूची पर बोले सीएम श‍िवराज- ऐतिहासिक विजय हासिल करने का पूर्ण विश्‍वास

SHIVRAJ

भोपाल,26 सितम्बर (इ खबरटुडे)। मुख्‍यमंत्री शि‍वराज सिंह चौहान ने मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की दूसरी सूची घोषित होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

श‍िवराज ने एक्‍स हैंडल पर पोस्‍ट किया है कि केन्द्रीय चुनाव समिति द्वारा आगामी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए घोषित उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई।

उल्‍लेखनीय है कि भाजपा ने मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कल अपनी दूसरी सूची घोषित कर दी। इस सूची में कई नाम चौंकाने वाले हैं। भाजपा ने इसमें केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को भी टिकट देकर कांग्रेस के खेमे में चिंता बढ़ा दी है
केन्द्रीय चुनाव समिति द्वारा आगामी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए घोषित उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई।

श‍िवराज ने एक्‍स हैंडल पर पोस्‍ट किया है कि केन्द्रीय चुनाव समिति द्वारा आगामी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए घोषित उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई। उन्‍होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद भाजपा की विकासवादी नीतियों के साथ है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप ऐतिहासिक विजय हासिल करेंगे; हार्दिक शुभकामनाएं

You may have missed