January 11, 2025

हेलीकॉप्टर के पास आकाशीय बिजली गिरने से बाल- बाल बचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

download (1)

नागदा, 20जुलाई(इ खबर टुडे)। गुरुवार देर रात मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हेलीकॉप्टर के पास आकाशीय बिजली गिरने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि उक्त घटना के दौरान सीएम के नागदा दौरे के दौरान घटित हुई।

जानकारी के अनुसार गुरुवार नागदा जंक्शन को जिला घोषित करने के उद्देश्य से दौरे पर आए थे। इस दौरान उन्होंने विकास पर्व और हितग्राही सम्मेलन में शामिल हुए। मुक्तेश्वर महादेव परिसर में एक आम सभा को संबोधित भी किया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीएम की वापसी के दौरान करीब 9बजे उनके हेलीकॉप्टर के समीप आकाशीय बिजली गिरी। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बाल-बाल बच गए। हालांकि मौके पर ड्यूटी पर तैनात बिरलाग्राम थाना प्रभारी ने इस बात से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि केवल तकनीकी खराबी थी। इस कारण मुख्यमंत्री बाय रोड से भोपाल गए।

You may have missed