Railway news : इंदौर पुणे स्पेशल के कोच कंपोजिशन में परिवर्तन, 26 मार्च को जयपुर भोपाल एक्सप्रेस जयपुर रेलवे स्टेशन से विलम्ब से चलेगी

रतलाम, 21 मार्च(खबर टुडे)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर से पुणे के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 09324/09323 इंदौर पुणे इंदौर स्पेशल ट्रेन के कोच कंपोजिशन में परिवर्तन किया जा रहा है।
गाड़ी संख्या 09324 इंदौर पुणे स्पेशल 02 अप्रैल, 2025 से तथा गाड़ी संख्या 09323 पुणे इंदौर स्पेशल परिवर्तित कोच कंपोजिशन के साथ चलेगी जिसमें एक सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी, आठ स्लीपर, दो सामान्य श्रेणी एवं दो एसएलआरडी कोच रहेंगे। इस ट्रेन के आगमन प्रस्थान समय, ठहराव आदि में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
जयपुर भोपाल एक्सप्रेस विलम्ब से चलेगी
उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के जयपुर रेलवे स्टेशन पर जारी विकास कार्य के तहत 26 मार्च, 2025 को निर्माणाधीन फुट ओवर ब्रिज पर गर्डर लांच करने के लिए लगभग 5 घंटे का ब्लॉक प्रस्तावित है।
इस प्रस्तावित ब्लॉक के कारण 26 मार्च, 2025 को जयपुर से आरंभ होने वाली गाड़ी संख्या 19711 जयपुर भोपाल एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 120 मिनट विलम्ब से चलेगी।
ट्रेनों के आगमन/प्रस्थान समय की अद्यतन जानकारी के लिए यात्रीगण कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।