देश-विदेश

New Bhojpuri song: पवन सिंह और शिल्पी राज के नए भोजपुरी गाने ‘कमर दबादी’ ने मचाया धमाल, देखें वीडियो

Pawan Singh Shilpi Raj Song: भोजपुरी सिंगर पवन सिंह और शिल्पी राज का आज भोजपुरी भाषा में नया गाना ‘कमर दबादी’ (Bhojpuri song kamar Dabadi) रिलीज हुआ। शिल्पी राज की आवाज में गाए गए इस गाने ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है।

यह गाना लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि रिलीज के 9 घंटे में ही एक मिलियन के लगभग लोगों द्वारा यूट्यूब पर इसे देखा जा चुका है। पवन सिंह और शिल्पी राज (Pawan Singh Shilpi Raj song) की जोड़ी के फैंस का मानना है कि यह गाना 100 मिलियन के पार जाएगा।

आपको बता दें कि अभी हाल ही में भोजपुरी अभिनेता और सिंगर खेसारी लाल (Khesari Lal new song) का भी नया गाना रिलीज हुआ था। लोगों द्वारा इन दोनों गानों को एक दूसरे की टक्कर के रूप में भी देखा जा रहा है। अब देखना यह है कि आने वाले दिनों में इन दोनों गानों में से कौन सा गाना लोगों द्वारा अधिक देखा जाएगा।

भोजपुरी भाषा के नए गाने ‘कमर दबादी’ को मिल चुके हैं 9 घंटे में एक लाख की लगभग लाइक

भोजपुरी अभिनेता सिंगर पवन सिंह और शिल्पी राज (Pawan Singh Shilpi Raj new song) की आवाज में गए गए कमर दबा दी गाने को 9 घंटे में यूट्यूब पर एक लाख के लगभग लोगों द्वारा लाइक किया जा चुका है। इस गाने को लाइक करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

इसके अलावा इस गाने पर अब तक 18000 कमेंट भी आ चुके हैं। एक यूजर्स ने लिखा है कि इस गाने को 500 मिलियन जाने से कोई नहीं रोक सकता। एक अन्य यूज़र ने लिखा है कि ‘एक बिहारी सौ पर भारी पावर स्टार के कवन हरा दी’।

इसके अलावा एक यूजर लिखते हैं कि बॉलीवुड में अरिजीत सिंह के और भोजपुरी में पवन सिंह का बराबर कोई नहीं है, अभी तक तो मैं अरिजीत सिंह का फैन था लेकिन अब पवन सिंह का हो गया हूं।

रोशन सिंह विश्वास ने लिखे हैं ‘कमर दबा दी’ गाने के लिरिक्स

यूट्यूब पर आज सुबह से धमाल मचा रहे पवन सिंह और शिल्पी राज के नए गाने (Bhojpuri new song) ‘कमर दबा दी’ के लिरिक्स रोशन सिंह विश्वास द्वारा लिखे गए हैं। रोशन सिंह विश्वास द्वारा लिखी गई इस गाने की लिरिक्स युवाओं के साथ-साथ अन्य लोगों को भी खूब पसंद आ रहे हैं।

इस गाने को डायरेक्ट दीपांश सिंह ने किया है और म्यूजिक सरगम आकाश ने दिया है। वहीं इस गाने में कोरियोग्राफर की भूमिका गोल्डी जायसवाल और सनी सोनकर द्वारा निभाई गई है। स्टार कास्टिंग के रूप में पवन सिंह और नर्मता मल्ला को चुना गया है।

Back to top button