रतलाम

रतलाम / पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुआ जनसुनवाई एवं सी एम हेल्पलाइन शिकायत का निराकरण,17 सी एम हेल्पलाइन शिकायतों का किया निराकरण

रतलाम,18 मार्च (इ खबर टुडे)। आज मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय रतलाम में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा ने 40 शिकायतकर्ताओं की समस्यााओ को सुनीं और उपस्थित एसडीओपी/सीएसपी एवं थाना प्रभारियों को त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के मार्गदर्शन में 40 आवेदकों की शिकायतें में से आज 17 सी एम हेल्पलाइन शिकायतों का त्वरित निराकरण कराया गया ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर सी एम हेल्पलाइन पर प्राप्त लंबित शिकायतों पर की गई कारवाई की समीक्षा की और अधिकारियों को समयबद्ध कार्रवाई का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनसुनवाई का मुख्य उद्देश्य आमजन की समस्याओं का शीघ्र समाधान करना है। यह प्रक्रिया नागरिकों की समस्याओं को सुलझाने और प्रशासन में पारदर्शिता लाने के लिए नियमित रूप से जारी रहेगी।

जनसुनवाई शिविर के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, सीएसपी रतलाम सत्येंद्र घनघोरिया, सीएसपी जावरा दुर्गेश आर्मो, एसडीओपी रतलाम ग्रामीण किशोर पाटनवाला, जावरा संदीप मालवीय, एसडीओपी सैलाना सुश्री नीलम बघेल, डीएसपी शेर सिंह भूरिया, डीएसपी अजय सारवान सहित सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

Back to top button