mainदेश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

CAA हिंसा: जामा मस्जिद के शाही इमाम ने की शांति की अपील, कहा- देश के मुस्लिमों को खतरा नहीं

नई दिल्ली,18दिसंबर (इ खबरटुडे)। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर राजधानी दिल्ली समेत देश के अलग-अलग हिस्से हिंसा की आग में झुलस रहे हैं. इसे लेकर अब दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैय्यद अहमद बुखारी ने शांति की अपील की है.न्यूज एजेंसी के अनुसार शाही इमाम बुखारी ने कहा कि विरोध-प्रदर्शन करना देश के नागरिकों का लोकतांत्रिक अधिकार है, इससे कोई रोक नहीं सकता. लेकिन वो कानूनी रूप से नियंत्रण में करना चाहिए. उन्होंने कहा कि विरोध-प्रदर्शन करते वक्त लोगों को अपनी भावनाओं पर काबू रखना चाहिए.

बुखारी ने कहा कि बिल से देश के मुस्लिमों को किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है. उन्होंने कहा कि नागरिकता कानून का मकसद पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से भारत आने वाले मुस्लिमों को यहां की नागरिकता नहीं देना है. उन्होंने कहा कि भारतीय मुसलमानों को इसे लेकर फिक्र करने की जरूरत नहीं.

उन्होंने स्पष्ट किया कि सिटिजनशिप अमेंडमेंट एक्ट और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजनंस दो अलग-अलग चीजें है. शाह इमाम ने कहा कि नागरिकता संशोधन भले कानून बन गया है लेकिन एनआरसी ने अभी कानून का शक्ल अख्तियार नहीं किया है, उसे लेकर सिर्फ अभी घोषणा हुई है.

Back to top button