December 25, 2024

Illicit relationship : महिला के साथ लॉज में पकड़ा गया था एएसआई, एसपी ने किया निलंबित

POLICE

शाजापुर,18अगस्त(इ खबर टुडे)। मध्य प्रदेश में शाजापुर जिले के तहत आने वाले कोतवाली थाने में पदस्थ एएसआई सैयद महमूद अली बीते दिनों शहर की एक लॉज में महिला के साथ पकड़ाए थे। इस मामले में एक वीडियो भी सामने आया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी जगदीश डावर ने पदस्थ एएसआई को कोतवाली थाने से हटाकर लाइन हाजिर कर दिया गया था।

मामले में एसडीओपी शाजापुर दीपा डोडवे को जांच के निर्देश दिए गए थे। एसडीओपी ने मंगलवार को एसपी को जांच प्रतिवेदन सौंपा, जिसके आधार पर एसपी डावर ने एएसआई सैयद महमूद अली को निलंबित कर दिया है।

एसपी डावर की ओर से जारी एएसआई के निलंबन आदेश में भी उल्लेख है, एएसआई अली शहर में स्थित लॉज के कमरे में महिला के साथ पकड़े गए थे, जिस पर एसडीओपी के जांच प्रतिवेदन के आधार पर एएसआई अली को मध्य प्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण व अपील) नियम-1966 के नियम-नौ के तहत निलंबित किया गया है। एएसआई के लॉज में महिला के साथ पकड़ाने के मामले को लेकर पुलिस महकमे में ही तरह-तरह की चर्चाएं हैं। बहरहाल, इस पूरे मामले से कहीं न कहीं वर्दी पर भी सवाल खड़े हुए हैं।

ऐसी भी चर्चा है कि जिन लोगों को होटल-लॉज में गलत गतिविधियां रोकना चाहिए। वहीं महिलाओं के साथ लॉज के कमरों में पाए जा रहे हैं। खास बात यह भी है कि एएसआई और महिला अलग-अलग समुदाय के हैं, जिसके चलते मामले को लेकर हिंदु संगठनों में भी खासा आक्रोश बताया जा रहा है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds