November 23, 2024

Spacial Train : त्‍योहारों में यात्रियों की अतिरिक्‍त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का इंतज़ाम; रतलाम से होकर चलेगी स्पेशल गाड़िया

रतलाम, 10 नवंबर(इ खबर टुडे)। त्‍योहारों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्‍त भीड़ को समायोजित करने एवं यात्रियों को सुविधा उपलब्‍ध कराने के लिए रतलाम मंडल से होकर कई स्पेशल यात्री गाड़िया चलाई जा रही है। ये स्पेशल गाड़िया अहमदाबाद से पटना के बीच और बीकानेर से बांद्रा और शिरडी के बीच चलाई जाएगी।

गाड़ी संख्‍या 09423 अहमदाबाद पटना स्‍पेशल, 13, 20 एवं 27 नवम्‍बर, 2023 सोमवार को अहमदाबाद से 21.05 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(02.45/02.55 मंगलवार), नागदा(03.40/03.45) एवं उज्‍जैन(05.20/05.25) होते हुए बुधवार को 03.45 बजे पटना पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 09424 पटना अहमदाबाद स्‍पेशल, 15, 22 एवं 29 नवम्‍बर, 2023 बुधवार को पटना से 06.45 बजे चलकर रतलाम मंडल के उज्‍जैन(04.00/04.05, गुरुवार), नागदा(05.08/05.10) एवं रतलाम(06.05/06.15) होते हुए गुरुवार को 12.20 बजे अहमदबाद स्‍टेशन पहुँचेगी।

इस ट्रेन का दोनो दिशाओ में आनंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्‍जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्‍याय, बक्‍सर एवं आरा स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में थर्ड एसी, स्‍लीपर एवं सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे ।

त्‍योहार के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही इस ट्रेन में कुल 13 कोच रहेंगे जिसके एक ओर की यात्रा में लगभग लगभग1000 से अधिक यात्रियों को आरामदायक यात्रा की सुविधा उपलब्‍ध हो सकेगी।

इसी प्रकार बीकानेर से बान्द्रा के बीच चलने वाले यात्रियों को सुविधा उपलब्‍ध कराने के लिए रतलाम मंडल से होकर 04711/04712 बीकानेर-बान्‍द्रा टर्मिनस-‍बीकानेर स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।

गाड़ी संख्‍या 04711 बीकानेर बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल, 15 नवम्‍बर, 2023 से 27 दिसम्‍बर, 2023 तक बीकानेर से प्रति बुधवार को 13.25 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा(03.50/03.52, गुरुवार) एवं रतलाम(04.55/05.05) होते हुए गुरुवार को 15.50 बजे बान्‍द्रा टर्मिनस पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 04712 बान्‍द्रा टर्मिनस बीकानेर स्‍पेशल, 16 नवम्‍बर, 2023 से 28 दिसम्‍बर, 2023 तक बान्‍द्रा टर्मिनस से प्रति गुरुवार को 18.20 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(05.45/05.55, शुक्रवार) एवं नागदा(06.45/06.47) होते हुए शनिवार को 00.05 बजे बीकानेर पहुँचेगी।

इस ट्रेन का दोनो दिशाओ में श्रीडूंगरगढ़, राजलदेसर, रतनगढ़, चूरू, फतेहपुर शेखावाटी, लक्ष्‍मणगढ़ सीकर, रींगस, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, शामगढ़, नागदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, भरूच, सूरत, वलसाड, वापी एवं बोरीवली स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्‍लीपर एवं सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे ।

इस ट्रेन में कुल 18 कोच रहेंगे जिसके एक ओर की यात्रा में लगभग लगभग 1500 से अधिक यात्रियों को आरामदायक यात्रा की सुविधा उपलब्‍ध हो सकेगी।

इसी प्रकार यात्रियों को सुविधा उपलब्‍ध कराने के लिए रतलाम मंडल से होकर 04715/04716 बीकानेर-साईनगर शिर्डी-‍बीकानेर स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।

गाड़ी संख्‍या 04715 बीकानेर साईनगर शिर्डी स्‍पेशल, 18 नवम्‍बर, 2023 से 30 दिसम्‍बर, 2023 तक बीकानेर से प्रति शनिवार को 12.10 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा(03.20/03.32, रविवार) एवं उज्‍जैन(04.40/04.40) होते हुए रविवार को 19.00 बजे साईनगर शिर्डी पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 04716 साईनगर शिर्डी बीकानेर स्‍पेशल, 19 नवम्‍बर, 2023 से 31 दिसम्‍बर, 2023 तक साईनगर शिर्डी से प्र‍ति रविवार को 19.35 बजे चलकर
रतलाम मंडल के उज्‍जैन(11.50/11.55, सोमवार) एवं नागदा(13.10/13.25) होते हुए मंगलवार को प्रात: 05.00 बजे बीकानेर स्‍टेशन पहुँचेगी।

इस ट्रेन का दोनो दिशाओ में श्रीडूंगरगढ़, राजलदेसर, रतनगढ़, चूरू, फतेहपुर शेखावाटी, लक्ष्‍मणगढ़ सीकर, रींगस, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, शामगढ़, नागदा, उज्‍जैन, भोपाल, इटारसी, हरदा, भुसावल एवं मनमाड स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्‍लीपर एवं सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे ।

इस ट्रेन में कुल 18 कोच रहेंगे जिसके एक ओर की यात्रा में लगभग लगभग 1500 से अधिक यात्रियों को आरामदायक यात्रा की सुविधा उपलब्‍ध हो सकेगी।
ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

रतलाम मंडल के पातालपानी से कालाकुंड के मध्‍य संचालित की जा रही पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन तत्‍काल प्रभाव से द्विसाप्‍ताहिक चलाने का निर्णय लिया गया है।

गाड़ी संख्‍या 52965/52966 पातालपानी कालाकुंड पातालपानी हेरिटेज ट्रेन का परिचालन यात्रियों की मांग को ध्‍यान में रखते हुए द्विसाप्‍ताहिक से त्रिसाप्‍ताहिक किया गया था। कम ओक्‍यूपेंसी के कारण हेरिटेज ट्रेन को पुन: तत्‍काल प्रभाव से द्विसाप्‍ताहिक किया जा रहा है। 11 नवम्‍बर, 2023 से हेरिटेज ट्रेन साप्‍ताह में दो दिन अर्थात प्रति शनिवार एवं रविवार को चलेगी। इस ट्रेन के कोच कंपोजिशन एवं समय सारणी में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

You may have missed