बीजेपी नेता के घर अटैक…मुठभेड़ में बुर्के वाला भी ढेर, 24 घंटे में 3 आतंकियों का काम तमाम
श्रीनगर,02 अप्रैल (इ खबरटुडे)।कश्मीर के पुलवामा जिले में चल रहे एनकाउंटर में लश्कर के तीन आतंकवादी मारे गए हैं। बताया जाता है कि इनमें एक वही आतंकवादी है जिसने श्रीनगर में बुर्का पहनकर बीजेपी नेता के घर पर हमला किया था। इस हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी। शुक्रवार तड़के से ही सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को पुलवामा के काकापोरा इलाके में घेर रखा था। कई घंटे चले इस एनकाउंटर में आखिरकार तीनों आतंकवादी मारे गए।
गुरुवार को लश्कर के चार आतंकवादियों ने बीजेपी नेता अनवर अहमद के घर पर हमला किया था। इसमें वहां तैनात पुलिसकर्मी रमीज राजा की मौत हो गई थी, हालांकि बीजेपी नेता इस हमले में बच गए। कश्मीर रेंज के आईजी विजय कुमार ने बताया था कि इनमें से एक आतंकवादी ने बुर्का पहनकर महिला की आवाज में बताया कि वह बीजेपी नेता के इलाके से आया है। उसे महिला समझकर पुलिसकर्मियों ने दरवाजा खोला तो पीछे खड़े दूसरे आतंकवादी ने राइफल निकाल ली।
मामला भांपकर पुलिसकर्मियों ने दरवाजा बंद करने की कोशिश की लेकिन आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसमें पुलिसकर्मी रमीज राजा शहीद हो गए। पुलिसकर्मियों की जवाबी फायरिंग पर आतंकवादी वहां से भाग गए। बाद में बीजेपी नेता के मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से दो आतंकवादियों की पहचान कर ली गई थी।
पुलिस को पता चला कि ये लश्कर के आतंकवादी हैं और श्रीनगर में रहते हैं। इसी घटना के बाद पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने पुलवामा में घेराबंदी करके 3 आतंकवादियों को घेर लिया। इनकी कार्रवाई में पहले एक आतंकवादी ढेर हुआ, उसके बाद बाकी बचे दोनों आतंकवादी भी मारे गए।