December 26, 2024

Murderer Arrest : एड़ी में लगी चोट से 48 घंटो के भीतर ही पकड़ा गया नाबालिग बालिका की हत्या का आरोपी

police

उज्जैन,5 जुलाई (इ खबर टुडे/ ब्रजेश परमार )। जिले के भाटपचलाना थाना क्षेत्र के ग्राम खेड़ावदा में हुई कक्षा 9 वीं की छात्रा का गला दबाकर हत्या करने वाला कातिल एड़ी में लगी चोट से पुलिस की गिरफ्त में आ गया। आरोपी चोरी की नियत से घर में घुसा था और उसने छात्रा को नहाते हुए देख दुष्कर्म का प्रयास भी किया था। विरोध करने पर छात्रा के कपड़ों से ही गला दबाकर हत्या कर दी।

एसएसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल के अनुसार भाटपचलाना थाना क्षेत्र के ग्राम खेड़ावदा में 2 दिन पहले रात के समय सुबह से लापता कक्षा नौवीं की छात्रा का शव घर में ही पहली मंजिल पर मिला था। छात्रा बचपन से अपने नाना नानी के पास रहती थी। घटना स्थल देखने के बाद प्रतीत हुआ था कि छात्रा के साथ दुष्कर्म किया गया है उसके बाद हत्या की गई है। पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू की। इस दौरान सामने आया कि आरोपी हत्या के बाद छत के रास्ते पड़ोसी की छत पर खेत में कूदकर भागा है। पड़ोसी की छत पर प्लास्टर हुआ था जहां पैरों के निशान मिले थे वही खेत में भी पैरों के निशान मिलने के बाद पुलिस ने कुछ ही दूरी पर स्थित बैंक के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो आरोपी राहुल भील 32 वर्ष लंगड़ाते हुए जाता दिखाई दिया। कूदने से उसकी एड़ी में चोट लग थी जिसके चलते वह 48 घंटे में ही पुलिस की गिरफ्त में आ गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह चोरी की नियत से घर में घुसा था, लेकिन उसने छात्रा को बाथरूम से नहा कर बाहर निकलते देखा तो दुष्कर्म का प्रयास भी किया। उसके शोर मचाने पर गला घोट कर मार दिया। घटना को नीचे कमरे में अंजाम दिया था उसके बाद ऊपरी मंजिल पर छात्रा को ले जाकर उसकी लाश को सोयाबीन की बोरियों के नीचे छुपा कर भाग निकला। आरोपी एक बच्ची का पिता है।

पहले अपहरण एवं गुम इंसान की कायमी

श्री शुक्ला के अनुसार शनिवार को परिवार जनों की सूचना पर थाना भाटपचलाना पर अपराध क्रमांक 327/22 धारा 363 भादवि एवं गुम इंसान क्रमांक 34/22 का पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई थी। दौराने विवेचना रात्री करीबन 09.30 बजे अपहर्ता के परिजनो द्वारा सूचना दी गई की अपहर्ता की लाश उसके नाना प्रकाश के घर की दुसरी मंजिल के कमरे में ड्रम एवं सोयाबीन की बोरिया के बीच में अर्ध नग्न अवस्था में टाट से ढकी हुई मिली है। सूचना पर पुलिस अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे ,घटना स्थल का निरीक्षण किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एफएसएल अधिकारी प्रीति गायकवाड, डॉग स्कॉड टीम मौके पर आई लेकिन परिजनो द्वारा घटना स्थल से छेडछाड करने के कारण डॉग स्कॉड को सफलता नहीं मिली । एफएसएल अधिकारी द्वारा शव का निरीक्षण कर उचित मार्ग दर्शन प्रदान किया गया । रविवार को मृतिका का डॉक्टरो की पैनल द्वारा पीएम सीएच बडनगर में करवाया गया था। घटना हत्या एवं सेक्सुयल असोल्ट के जैसे प्रतीत हो रहे मामले के खुलासे के लिए एक टीम गठित की गई।गठित टीम ने घटना स्थल के आसपास के लोगों से पुछताछ की ।सीसीटीव्ही कैमरे चेक किये गए, संदीग्ध लोगो से पुछताछ की गई । अज्ञात आरोपी की तलाश के दौरान गठित टीम को गांव खेडावदा निवासी एक व्यक्ति के संबंध में सूचना मिली कि वह व्यक्ति घटना स्थल के आसपास घटना के समय घुमता देखा गया है।सूचना की तस्दीक घटना स्थल के पास स्थित बैंक के सीसीटीव्ही फुटेज चेक करने से हुई। संबंधित व्यक्ति उसमें भी घुमते फिरते लगभग 2 घंटे तक वही पर देखा गया। पुलिस के तलाश करने पर वह रात में घर पर नही मिला। प्रातः 06.30 बजे करीब पुनः तलाश में घर पर मिला। जिसे अभिरक्षा में लेकर ग्राम पंचायत खेडावदा में बैठकर उससे पुछताछ करने पर उसने बताया की शनिवार को सुबह करीब 08.30 बजे मै प्रकाश सेठी के मकान में घुसा था। जहां मैने उसकी नाबालिग नातिन के साथ जबरन सेक्सुयल असोल्ट कर कपडे से उसका गला घोंट कर उसकी हत्या की थी। बाद उसके शव को उपर ले जाकर दुसरी मंजिल के कमरे में सोयाबीन के थैलो के बीच छुपा कर उसके उपर खाली बोरे रखकर कपडा वही पर फेंक दिया था।बाद में मकान के पास वाली छत पर कुद कर व उस छत से पिछे खेत में कुद कर वहां से भाग कर बैंक से सामने नाई की दुकान में से निकल कर वापस भरत चाय वाले की दुकान पर आ गया था। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर थाना लाया गया। अग्रिम विवेचना जारी है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds