Ratlam news : खनिजों के अवैध उत्खनन परिवहन में तीन ट्रैक्टर ट्राली सहित एक डंपर जप्त, ईद पर कानून व्यवस्था के संबंध में कलेक्टर ने दिए निर्देश, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के प्रशासक का पदभार ग्रहण
रतलाम,30अप्रैल(इ खबर टुडे)। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर जिला खनिज विभाग द्वारा जिले में सक्रियता के साथ कार्य करते हुए खनिजों के अवैध उत्खनन परिवहन पर कड़ी नजर रखी जा रही है। जिला खनिज अधिकारी सुश्री आकांक्षा पटेल ने बताया कि विभागीय अमले द्वारा 29 अप्रैल को माही नदी से रेत के अवैध परिवहन में दो ट्रैक्टर ट्राली जप्त कर के शिव गढ़ पुलिस थाना अभिरक्षा में रखवाई गई।
इसी प्रकार 30 अप्रैल को ग्राम करमदी में एक डंपर गिट्टी के अवैध परिवहन में जप्त कर होमगार्ड लाइन अभिरक्षा में रखा गया। माही नदी महुडी का माल मे खनिज रेत के अवैध उत्खनन की जाँच में एक ट्रैक्टर ट्रॉली को मय खनिज रेत के जप्त कर पुलिस थाना शिवगढ़ की अभिरक्षा मे रखा गया।
ईद के अवसर पर कानून व्यवस्था के संबंध में कलेक्टर ने दिए निर्देश
आगामी ईद के त्योहार के अवसर पर जिले में आवश्यक व्यवस्थाओं तथा कानून व्यवस्था के संबंध में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा राजस्व अधिकारियों की बैठक में सभी एसडीएम तथा तहसीलदारों का आवश्यक निर्देश दिए गए
इस अवसर पर कलेक्टर ने निर्देशित किया कि त्योहार के दौरान किसी छोटी सी भी घटना पर संज्ञान तत्काल लिया जाए शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए स्थानीय व्यक्तियों से चर्चा करके आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। कलेक्टर ने ईद के अवसर पर मस्जिदों, ईदगाहों के रास्तों, परिसरो पर आवश्यक साफ-सफाई तथा अन्य व्यवस्थाओं के लिए सभी एसडीएम को निर्देशित किया।
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के प्रशासक का पदभार ग्रहण
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने शनिवार को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के प्रशासक का पदभार ग्रहण किया। कलेक्टर ने बैंक की कार्य पद्धति की जानकारी प्राप्त की विभिन्न शाखाओं में संपादित किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आलोक जैन उप पंजीयक सहकारिता एस के सिंह तथा बैंक के प्रबंधक गण तथा कर्मचारी गण उपस्थित थे। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अपनी गतिविधियों का और अधिक विस्तार करें आधुनिकीकरण की दिशा में सतत आगे बढ़े अपनी बैंकिंग सेवाओं के जरिए ग्राहकों को आकर्षित करें। उल्लेखनीय है कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की जिले में 22 शाखाएं तथा 102 सहकारी संस्थाएं कार्यरत हैं।