April 29, 2024

शिवमहापुराण के समापन पर सक्रिय हुए चोर,कई महिलाओं के मंगलसूत्र हुए गायब,एक महिला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

रतलाम,30 अप्रैल (इ खबरटुडे)। प्रख्यात कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा श्रवण करने के लिए जहां देश प्रदेश के अनेक शहर गांवों से श्रद्धालुओं की भीड उमड रही थी,वहीं भारी भीड का फायदा लेने के लिए चोर उचक्के भी सक्रिय हो रहे थे। शिवमहापुराण के अंतिम दिन आयोजन स्थल पर सर्वाधिक भीड उमडी थी और इसी भीड का फायदा उठाकर चोरों ने कई महिलाओं के मंगलसूत्र और सोने की चैने गायब कर दी। एक महिला की सतर्कता से एक चोर पुलिस की गिरफ्त में आ गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार,नामली निवासी पवनबाई पति प्यारेलाल कुमावत 60 अपने पुत्र बलराम को साथ लेकर कथा सुनने के लिए आयोजन स्थल पर पंहुची थी। कथा समापन के बाद जब पवनबाई अपने लडके के साथ लौट रही थी कि अचानक भीड में उन्हे जोर का धक्का लगा और इसी समय उनके गले का मंगलसूत्र गायब हो गया। पवनबाई ने सतर्कता दिखाते हुए उनके पीछे चल रही एक महिला का हाथ पकडा। जब इस महिला को पकडा गया तो पवन बाई का मंगलसूत्र उसी के पास मिला। चोरी करने वाली महिला ने अपना नाम आशा पति सज्जन मराठा नि.दमोह बताया।

मंगलसूत्र चुराने वाली महिला के पकडे जाने के बाद कई महिलाएं सामने आई,जिनके आभूषण भीड भाड के धक्कों में गायब हो गए थे। भारती पति अनिल सोनी 42 नि.बुद्धेश्वर रोड की सोने की चैन गायब हो चुकी थी। इसी प्रकार आशा पिता योगेश कसारा नि.सैलाना का मंगलसूत्र,ज्योति पति प्रकाश गिरी नि.डोसीगांव का मंगलसूत्र,अनिता पति विशाल मीणा नि.शिवगढ इन्दौर का सोने की चैन,ललिता पति जीतेन्द्र नाई नि.विरीयाखेडी का मंगलसूत्र और रोहिणी पति राहूल मारु नि.न्यू रोड का मंगलसूत्र भी इसी भीडभाड में चोरी हो गया था।

ये सभी महिलाएं और कुछ अन्य महिलाएं,चोरी करते रंगे हाथों पकडी गई आशा पति सज्जन मराठा को लेकर दीनदयाल नगर थाने पंहुची। दीनदयाल नगर पुलिस ने आरोपी आशा के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। दीनदयाल नगर पुलिस के मुताबिक आरोपी आशा के पास से चोरी किए गए दो मंगलसूत्र बरामद किए जा चुके है। उसे न्यायालय में पेश कर उसका पुलिस रिमाण्ड लिया गया है जिससे कि चोरी की अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सके।

दीनदयाल नगर टीआई दिलीप राजोरिया के मुताबिक पण्डित प्रदीप मिश्रा की कथा में जबर्दस्त भीड़ उमड रही थी,इसे देखते हुए निश्चित रुप से कुछ चोर गिरोह सक्रिय हुए होंगे। कथा के दौरान रविवार को भी जबर्दस्त भीड़ उमडी थी और उस दिन भी इस तरह की वारदाते सामने आई थी। पुलिस इन चोरों की तलाश में जुटी है। गिरफ्तार की गई महिला से भी पूछताछ की जा रही है। जल्दी ही इन वारदातों का खुलासा होगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds