mainमनोरंजन

Bhojpuri new song: बारिश में रोमांटिक हुई शिल्पी राज, खेसारी लाल ने मचाया धमाल, देखें वीडियो

Khesari Lal Shilpi Raj video: भोजपुरी भाषा में खेसारी लाल और शिल्पी राज का गाना इन दिनों युवाओं में खासा चर्चा का विषय बना हुआ है। इस गाने में खेसारी लाल और शिल्पी राज की जोड़ी को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।

इस गाने में शिल्पी राज बारिश के मौसम में अपनी रोमांटिक अदाओं का जलवा बिखेर रही है, वहीं खेसारी लाल भी धमाल मचाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

इस गाने के बोल ‘लटक जईब’ रखे गए हैं। भोजपुरी भाषा का यह गाना 9 नवंबर 2024 को रिलीज किया गया था। इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 8 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

‘लटक जईब’ गाने और खेसारी लाल व शिल्पी राज की जोड़ी को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। यह गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है।

कृष्णा बेदर्दी द्वारा लिखे गए हैं गाने के लिरिक्स

भोजपुरी भाषा के ‘लटक जईब’ गाने के लिरिक्स कृष्णा बेदर्दी द्वारा लिखे गए हैं। इस गाने के लिरिक्स पर युवाओं द्वारा इन दोनों शॉर्ट वीडियो भी खूब बनाए जा रहे हैं।

‘लटक जईब’ गाने को आवाज खेसारी लाल और शिल्पी राज ने दी है। इस गाने को ‘लटक जईब’ एल्बम से लिया गया है और इसके म्यूजिक डायरेक्टर विनय विनायक हैं।

युवाओं द्वारा किया जा रहा है ‘लटक जईब’ गाने को काफी पसंद

भोजपुरी भाषा में खेसारी लाल और शिल्पी राज पर फिल्माए गए ‘लटक जईब’ गाने को बिहार के साथ-साथ देश के अन्य राज्यों में भी युवाओं द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।

यह गाना बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर आदि राज्यों में लोगों द्वारा खूब सुना जा रहा है। यहीं कारण है कि इस गाने के व्यूज़ चंद ही दिनों में 80 मिलियन पर हो गए हैं।

गाने में बारिश में किए गए खेसारी लाल और शिल्पी राज के डांस को युवाओं द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। लोकप्रियता के मामले में यह जोड़ी अब अमरपाली और निरहुआ की जोड़ी को टक्कर देने लगी है।

Back to top button