mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

Attempt to Murder : भाई ही बना भाई की जान का दुश्मन,बडे भाई ने किया छोटे भाई की हत्या का प्रयास

रतलाम,30 अप्रैल (इ खबरटुडे)। मामूली पारिवारिक विवाद में एक कलियुगी भाई अपने ही छोटे भाई की जान का दुश्मन बन गया। उसने बर्फ काटने वाले सूए से छोटे भाई के पेट पर वार किए। हमला करने के बाद बडा भाई मौके से फरार हो गया।

यह वाकया शुक्रवार रात साढे नौ बजे शहर के खातीपुरा मोहल्ले में सामने आया। मामूली पारिवारिक विवाद में आरोपी जीतेन्द्र पिता बाबूदास बैरागी 41 ने अपने छोटे भाई नरेन्द्र बैरागी 35 की पत्नी और अपनी ही मां को अश्लील गालियां दी। जब छोटे भाई नरेन्द्र ने बडे भाई को गालियां देने से रोकने की कोशिश की,तो आरोपी जीतेन्द्र ने बर्फ काटने वाले सुए से छोटे भाई पर हमला कर दिया और उसके पेट में कई वार किए। नरेन्द्र बैरागी को घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। प्रारंभिक उपचार के बाद उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

भाई पर जानलेवा हमला करने के बाद आरोपी जीतेन्द्र मौके से फरार हो गया। पुलिस थाना स्टेशन रोड पर घायल नरेन्द्र बैरागी की रिपोर्ट पर आरोपी जीतेन्द्र के विरुद्ध हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी को तलाश कर रही है।

Back to top button