January 14, 2025

Honey Trap : देवास में हनी ट्रैप का बड़ा मामला सामने आया,डॉक्टर को ब्लेकमेल कर ऐंठे गए 9 लाख रु,महिला समेत दो डॉक्टरों पर केस

BLACKMAIL

देवास,21अगस्त(इ खबर टुडे)। शहर में निजी नर्सिंग होम संचालित करने वाले डॉक्टर को हनी ट्रैप में फंसाकर उससे 9 लाख रु वसूले जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने भीलवाड़ा निवासी एक महिला और दो डॉक्टरों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

निजी नर्सिंग होम संचालक डॉक्टर पवन कुमार चिल्लोरिया ने पुलिस को 11 पेज का एक शिकायती आवेदन देकर हनी ट्रैप की पूरी कहानी विस्तार से बताई। डॉक्टर चिल्लोरिया ने अपनी शिकायत में बताया कि देवास निवासी डॉक्टर संतोष दबाड़े और टोंकखुर्द निवासी डॉक्टर महेंद्र गालोधिया ने भीलवाड़ा की एक महिला के साथ मिलकर डॉ चिल्लोरिया को अपने जाल में फंसाया और ब्लेक मेलिंग कर उससे करीब 9 लाख रु झटक लिए। डॉक्टर के आवेदन पर सिटी कोतवाली थाने में .भीलवाड़ा निवासी एक महिला सुर दोनों डॉक्टरों के खिलाफ भादवि की धरा धारा 384,120 बी के तहत केस दर्ज किया गया।
..
एसपी डॉक्टर शिव दयाल सिंह ने बताया कि फरियादी डॉक्टर पवन कुमार चिल्लोरिया की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई है। डॉक्टर से करीब 9 लाख ऐंठे गए हैं। फिलहाल तीन आरोपी बनाए गए है। डॉक्टर के साथ एक्सटॉर्शन किया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

You may have missed