Haryana News: सीएम नायब सैनी ने केंद्र से की बड़ी मांग, किसानों को मिलेगा सीधा फायदा

Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हाल में ही हरियाणा का बजट जारी किया है। इस बजट में जहां पर नायब सैनी ने हरियाणा के किसानों पर पूरा फोकस रखा और उनके लिए अनेक योजनाएं राज्य सरकार की तरफ से दी गई। इसी बीच में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने केंद्र सरकार से भी किसानों को जीएसटी से राहत देने की मांग की है। ताकि खेती में प्रयोग होने वाले कृषि उपकरण सस्ते होंगे और किसान इसको आसानी से खरीद सकेंगे।
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने केंद्रीय वित्तमंत्री व केंद्रीय कृषि मंत्री को पत्र लिखकर दस कृषि उपकरणों को जीएसटी से बाहर करने की मांग की है और इन उपकरणों पर कोई भी जीएसटी नहीं लगाने का अनुरोध किया है।
नायब सैनी का कहना है कि जीएसटी फ्री होने से हरियाणा के किसानों द्वारा नई तकनीक को अपना सकेंगे और नए उपकरण का प्रयोग कर सकेंगे।
इन उपकरणों को जीएसटी फ्री करने की मांग
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने केंद्रीय मंत्रियों को लिखे पत्र में दस उपकरणों पर जीएसटी फ्री करने की मांग की है। इसमें रोटावेटर , डिस्क हैरो , कल्टीवेटर , जीरो ड्रिल , सुपर सीडर , स्ट्रॉ बेलर , हैरेक , स्लेशर , रीपर बाइंडर तथा ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रे पंप को जीएसटी फ्री करने की मांग की है।
कृषि करने में इन्हीं उपकरणों का ज्यादा प्रयोग होता है और ज्यादा रेट होने के कारण किसान इनको खरीद नहीं पा रहे है। अगर जीएसटी में छूट मिलती है तो इनके रेट कम हो जाएंगे।
मशीनों की खरीद पर खर्च होंगे 500 करोड़
पत्र के अनुसार कृषि उपकरण को खरीद पर लगभग 500 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसमें हरियाणा के किसानों को लगभग 60 करोड़ का सीधा फायदा होगा। हालांकि हरियाणा सरकार की तरफ से कृषि उपकरणों पर सब्सिडी दी जा रही, लेकिन किसानों को जीएसटी का भुगतान करना पड़ रहा है।
हरियाण सराकर प्रयासों से पिछले वर्ष 2024 में वर्ष 2023 की तुलना में पराली जलाने की घटनाओं में 39 प्रतिशत की कमी आई है।