शहर-राज्य

हरियाणा मैं आज होगी सरसों की सरकारी खरीद शुरू, किसानों को MSP पर मिलेगा इतना भाव

हरियाणा में किसानों के लिए एक अच्छी खबर निकल कर सामने आ रही है देश प्रदेश की मंडीयो में आज से सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP पर खरीद शुरू की गई है फरीदाबाद जिले की बात करें तो बल्लभगढ़ की अनाज मंडी में सरकारी खरीद होगी सरकारी खरीद को लेकर शासन और प्रशासन द्वारा मंडी में तमाम इंतजाम किए गए ताकि आने वाले किसानों को किसी प्रकार के दिक्कत ना हो

सरसों का यह रहेगा सरकारी भाव

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने चालू सत्र में सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5960 रुपए प्रति क्विंटल रखा था जबकि पिछले साल सरसों का सरकारी समर्थन मूल्य 5650 रुपए प्रति क्विंटल था.
लेकिन सरकार ने एसपी पर सरसों के खरीद के लिए हेफेड एजेंसी को चुना गया है इस बार फरीदाबाद में 12 हजार क्विंटल सरसों की सरकारी आवक का लक्ष्य रखा गया है

मार्केट कमेटी के सचिव इंद्रपाल सिंह ने बताया कि सरसों की सरकारी खरीद को लेकर मंडी में सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई है उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने सरसों की फसल को अच्छी तरह से सुखाकर मंडी में लाएं ताकि नमी के नाम पर उन्हें कोई परेशान ना करें फसल को अगर सही सुखाकर लाने पर एजेंसी को खरीदारी करने में कोई परेशानी नही होगी

भाव पर ही निर्भर करेगी सरकारी खरीद

अगर गत वर्ष की बात करें तो सरकार के साथ साथ निजी व्यापारियों ने भी ऊंचे भाव पर सरसों की खरीद की थी पिछले साल MSP से ज्यादा यानी 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल तक सरसों बिक्री में आई थी अगर बात करें इस बार की तो इस बार सरसों के मार्केट में आने पर ही पता चलेगा कि किसानों को भाव MSP से अधिक मिलेगा या नहीं सरसों की खरीद निजी व्यापारी द्वारा ज्यादा की जाएगी या सरकार की खरीद ज्यादा होगी

Back to top button