बिहार के सरकारी स्कूलों की होने वाली परीक्षा में बदलाव–पहली से 12वीं तक के विद्यार्थियों को नहीं देनी होगी मासिक परीक्षा

बिहार में अब सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में परीक्षा प्रणाली में कई बदलाव किए गए हैं। छात्रों के लिए अब मासिल परीक्षा नहीं होगी, केवल साप्ताहिक परीक्षा होगी। अब पहली से 12वीं कक्षा तक में अध्ययनरत विद्यार्थियों को मासिक परीक्षा नहीं देनी होगी। आंतरिक मूल्यांकन के तहत साप्ताहिक परीक्षा प्रत्येक सोमवार को होगी। सोमवार को अवकाश रहने पर परीक्षा इसके अगले कार्य दिवस में ली जायेगी। परीक्षा का आयोजन विद्यालय स्तर पर होगा। आंतरिक मूल्यांकन के बाद विद्यार्थी व अभिभावक को मूल्यांकन से अवगत कराया जाएगा।
प्रथम से 12 वीं कक्षा पर होगा लागू
पहली से आठवीं कक्षा तक में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए त्रैमासिक, अर्धवार्षिक व वार्षिक परीक्षा एससीईआरटी व नवमी से बारहवीं कक्षा तक में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए त्रैमासिक, अर्धवार्षिक व वार्षिक परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा ली जायेगी। इस प्रकार अब मासिक परीक्षा की जगह पहली से 12वीं कक्षा तक के छात्र छात्राओं के लिए त्रैमासिक परीक्षा होगी।
प्राथमिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने सभी प्रधानाध्यापक समेत बीईओ को पत्र जारी किया है। इसमें कैलेंडर वर्ष 2025 से विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए मासिक परीक्षा का आयोजन नहीं होगा।