गेहूं की बालियों में दिखाई दे इस प्रकार के खतरनाक किट, तो हो जाएं सावधान हो सकती है पूरी फसल बर्बाद

गेहूं के खेत में अगर यह किट दिखाई दे तो हो जाएं सावधान सहायक कृषि डॉक्टर वीरेंद्र अनंत ने बताया की गेहूं फसल की बालियों में माहू कीट का प्रकोप मंडरा रहा है. कई क्षेत्रों में माहू कीट के कारण गेहूं की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है
ऐसे में आप भी अपनी गेहूं की फसल को बर्बाद होने से बचना चाहते हैं तो गेहूं के खेत का समय-समय पर निरीक्षण करते रहे और फसल के अंदर कुछ बदलाव दिखाई दे तब आपको समझ जाना चाहिए कि आपकी फसल को माहू कीट ने अपने कब्जे में कर रखा है.
मार्च महीने में थोड़ा मौसम मै गर्मी होने के कारण गेहूं की फसल पकाब पर है इसी समय गेहूं की फसल के लिए सबसे महत्वपूर्ण है कि समय समय पर अपने खेत की देख रेख की जाए इस मौसम के चलते कीटों का प्रकोप थोड़ा बढ़ जाता है,इस दौरान अगर गेहूं की फसल का रखरखाव सही ढंग से न किया जाए तो गेहूं की फसल नष्ट हो सकती है.
इस मौसम के चलते गेहूं की फसल पर किट का खतरा मंडरा सकता है जिसके कारण दानों का वजन कम और साइज छोटा रहने की संभावना बन जाती है और तो और गेहूं की पूरी फसल बर्बाद हो जाती है इससे किसानों को काफी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है अगर आपने भी गेहूं की फसल की बुवाई कर रखी है तो अपने गेहूं की फसल का रखरखाव काफी अच्छे तरीके से रखना होगा
गेहूं की फसल को बचाने के लिए कृषि डॉक्टर वीरेंद्र अंत ने बताया कि वर्तमान समय में गेहूं की फसल पर माहू कीट का प्रकोप काफी बढ़ गया है कई जगहों पर माहू कीट के कारण गेहूं की पूरी फसल नष्ट हो गई है ऐसे में अगर आपको भी अपने गेहूं के खेत को नष्ट होने से बचाना है तो समय रहते ही अपने खेत की सही तरह से देखरेख करें
गेहूं में लगने वाले कीट की पहचान कैसे करें
सहायक डॉक्टर वीरेंद्र का कहना है कि यह किट फसल को पूरी तरह से बर्बाद कर देती है और पौधों का रस चूस लेती है इससे गेहूं के दाने कमजोर हो जाते हैं और उनका सही तरीके से विकास नहीं हो पाता और यह किट फसल की वृद्धि और फल बनाने की प्रक्रिया को पूरी तरह से नष्ट कर देता है इसलिए किसानों को चाहिए कि जब भी उनके पौधे के ऊपर इस किट का प्रकोप दिखाई दे तो तुरंत इसका उपचार कर लेना चाहिए
गेहूं की फसल को बर्बाद होने से इस तरह से बचाया जा सकता है
संचालक कृषि डॉक्टर वीरेंद्र ने बताया कि आमतौर पर माहू कीट का प्रकोप फरवरी महीने के आखिरी सप्ताह में दिखाई देने लगता है और ठंड में इसका विस्तार बढ़ जाता है लेकिन मार्च में भी इसका प्रकोप देखने को मिल सकता है क्योंकि यह समय गेहूं की फसल के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है और उन्होंने बताया कि पौधों की शाखा में और पत्तियों में रस भरा होता है जिससे गेहूं के दाने बनते हैं और वह काफी तरह से महत्वपूर्ण होते हैं उन्होंने बताया कि पौधों की शाखाओ में और पत्तियों में रस भरा होता है जिससे गेहूं के दाने बनते हैं और वह काफी तरह से सक्षम होते हैं अगर किट उस रस को चूस लेता है तो दाने छोटे पड़ जाते हैं और गेहूं का वजन भी घट जाता है
माहू रोग से गेहूं की फसल को बचाने के लिए इमिडा क्लोपिड 17.8 फिसदी एसएल को 1 लीटर पानी में एक मिलीलीटर दवा मिलाकर छिड़काव अवश्य करें इससे माहू रोग से फसल को बचाया जा सकता है इसके साथ ही अन्य इंसेक्टिसाइड का भी प्रयोग कर सकते हैं