mainआलेख-राशिफलकारोबार

ये पाउडर अपनाए, गाय-भैंस का बढ़ेगा दूध उत्पादन

Adopt this powder, the milk production of cows and buffaloes will increase.

Animal recipes: गाय-भैंस का दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए पाउडर का इस्तेमाल करें। फिर दूध उत्पादन में 30 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हो जाएगी। यह पाउडर पूरी तरह से प्राकृतिक है. यह पाउडर घर में मौजूद मसालों से तैयार किया जाता है. यह गाय और भैंस के पाचन तंत्र को मजबूत करता है और जिससे दूध उत्पादन तेजी से बढ़ता है। इस पाउडर में मेथी दाना 100 ग्राम, अजवाइन 50 ग्राम, सौंफ 50 ग्राम, हल्दी पाउडर 20 ग्राम, हींग 5 ग्राम लेना है। सभी मसालों को बारीक पीस लें। अब इन्हें अच्छे से मिलाकर एक डिब्बे में भर लें। इसको 50 ग्राम चूर्ण को प्रतिदिन चारे या खली में मिलाकर गाय या भैंस को दिन में दो बार दें। यदि यह चूर्ण लगातार सात दिन तक दिया जाए तो दूध उत्पादन में 25-30 प्रतिशत तक वृद्धि हो सकती है।
वर्जन
कृषि विशेषज्ञ प्रो. अशोक कुमार सिंह का कहना है कि यह चूर्ण पूरी तरह प्राकृतिक और सुरक्षित है। इससे न केवल दूध उत्पादन बढ़ता है, बल्कि पशु हैल्दी भी रहते हैं। पशुओं को हरा चारा जरूर दें। समय-समय पर कीटनाशक दवा दें। संतुलित आहार जैसे अनाज, खली और पाउडर देते रहें।

Back to top button