रतलाम

स्वामी विवेकानंद व्याख्यानमाला का प्रथम दिवस सैलाना रोड स्थित मैरिज गार्डन पर आयोजित किया गया

रतलाम,10मार्च(इ खबर टुडे)। दो दिवसीय स्वामी विवेकानन्द व्याख्यान माला के अंतर्गत प्रथम दिवस वक्ता धर्म जागरण के मालवा प्रांत प्रमुख अभिषेक गुप्ता के द्वारा पंच परिवर्तन के बारे में बताया गया, उन्होनें परिवर्तन से जुड़ी बात हमारे देश की वर्तमान सभ्यता को देखते हुए कही।


प्रथम परिवर्तन के अंतर्गत सामाजिक समरसता के बारे में कहा, हमें सभी के साथ समान भाव रखना चाहिए जातिभेद, ऊंचा-नीच का भेद हमें समाज में नहीं रखना चाहिए,।हमें हमारे देश के सभी महापुरुषों के प्रति सम्मान रखना चाहिए, महापुरुषों को जाती समाज वर्ग के अनुसार बांटना नहीं चाहिए।


दूसरा परिवर्तन कुटुंब प्रबोधन के अंतर्गत उन्होनें कहा कि हमें अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहिए। सप्ताह में कम से कम एक दिन पुरा परिवार साथ में बैठकर भोजन करे, भजन करे , मोबाइल अलग रखकर चर्चा करे, धार्मिक और इतिहासिक स्थलों की यात्रा करे, ऐसा प्रयास करना चाहिए।


तृतीय बिंदु पर्यावरण संरक्षण और परिवर्तन के अंतरगत वक्ता ने कहा कि हमें अपने देश को बचाना है, विश्व को बचाना है ,तो पर्यावरण को बचाना चाहिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाना चाहिए,देश को प्लास्टिक मुक्त बनाना आवश्यक हो गया हे तथा बच्चों एवं युवाओं में पानी को बचाने की शिक्षा देनी चाहिए।


चतुर्थ परिवर्तन के अंतर्गत नागरिक कर्तव्य की बात करवाई कहीं गई वक्ता ने कहा कि नागरिक को अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए जो कि देश के हित में हो, क्युकी वर्तमान समय में यह एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आया है, जिससे आपसी सद्भाव, समाज की छवि दोनों को ही नुकसान हुआ है।


पंचम परिवर्तन में स्वत्व के भाव की बात है कि गई हमे स्वत्व का भाव अपने प्रति नहीं देश के प्रति, अपने परिवार के प्रति ,अपने समाज के प्रति रखना चाहिए ताकि सभी जिम्मेदरियों का निर्वाह किया जा सके। स्वत्व में स्वभाषा, स्व भूषा, अपनाया जाना चाहिए। हमारे हस्ताक्षर भी मातृ भाषा में हों, हमारे जन्मदिन, सालगिरह हमारे पंचांग तिथि के अनुसार मनाएं जाएँ।


महिला दिवस को आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नीरज फूड्स कि संचालिका श्रीमती नीरजा वोहरा रहीं। उन्होंने महिलाओं से परिवार के साथ मिलकर स्वावलम्बी होने का आग्रह किया।


सरस्वती संगीत महाविधालय के छात्रों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की, एकल गीत प्रेक्षा दीक्षित ने तथा वन्दे मातरम् प्रियांशी शर्मा ने प्रस्तुत किया। अतिथि परिचय समिति सचिव डॉक्टर हितेश पाठक ने करवाया, तथा आभार समिति अध्यक्ष विम्पी छाबड़ा ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नगर के प्रबुद्ध तथा युवा उपस्थित रहे।

Back to top button