नोएडा ,ग्रेटर नोएडा, यमुना क्षेत्र में चलेगी 500 ई-बस , 10-10 मिनट के अंतराल से चलेगी इन रूट पर

500 e-buses will operate in Noida, Greater Noida, and the Yamuna area, running at intervals of 10 minutes on these routes.
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना के अधिकांश भाग में चलेगी 500 सिटी ई बस। यह ई e bus Noida international airport के अलावा जनपद के 25 रूटों पर चलने वाली है।जनपद के 25 रुटों पर चलेंगी। इसमें से 300 बस Noida, 100 बस greater Noida और 100 बस यीडा में चलेंगी। बसों का संचालन के लिए तीनों प्राधिकरण की ओर से मिलकर spv
Company का गठन किया गया है।
इसके लिए अर्बन ट्रांसपोर्ट यूपी(urban transporter up) ने file tender जारी हो चुका है। ये टेंडर 500 बसों के लिए है। जिसमें 12 मीटर की स्टैंडर्ड फ्लोर की 250 और 9 मीटर की स्टैंडर्ड फ्लोर(Satyendra flower) की 250 ई बस शामिल है।
ये प्रोजेक्ट 675 करोड़ का है। इसमें कंपनी को ई बस(e Bus), फास्ट चार्जर(fast charging 240 kilo wat) , प्लांट, इक्यूपमेंट टूल्स और डिपो मेनटेनेंस के लिए है। आने वाली कंपनी को 12 साल तक बसों का संचालन करना होगा।
कंपनी को सालाना प्रति बस 72,000 किमी की रनिंग करनी होगी। बताया गया कि इस टेंडर के जरिए gross caste interact मॉडल बस आपरेटर का सिलेक्शन किया जाएगा। दोनों कैटेगरी के बस के लिए आवेदन करने वाली कंपनी को 12 मीटर एसी बस के लिए 1.75 करोड़ और 9 मीटर के लिए 1.25 करोड़ emd जमा करनी होगी।
इस में कंपनियां 15 मई तक आवेदन करेगी। उसके बाद 16 मई को बिड खोली जाएगी। साथ उसके बाद ही 2 अप्रैल को कंपनियों के साथ प्री बिड बैठक होगी। जिसमें कंपनियों के बिड से संबंधित सवालों के जवाब दिए जाने हैं ।
ये pre bid online की जाएगी। खास बात ये है financial बिड खुलने के 15 दिन के अंदर कंपनी को काम अवॉर्ड कर दिया जाएगा। माना जाए तो जुलाई से बसों का संचालन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।
10 मिनट के अंतराल में चलेंगी बस
बस 25 रुटों पर 10 मिनट के अंतराल चलेंगी। बसों का संचालन JCC mod पर होगा। जिसमें 300 बस नोएडा, 100 बस ग्रेटरनोएडा और 100 बस यीडा में संचालित होंगी। Gcc model पर संचालन के दौरान संभावित operating system 72 रुपए प्रति किलोमीटर होगी।
प्रत्येक बस को रोजाना 200 किमी का भुगतान किया जाना होगा। इस प्रकार सालाना 72 हजार किमी प्रत्येक बस का भुगतान किया जाना होगा। इसमें 13 रुटों पर नोएडा 9 रुटों ग्रेटर नोएडा (greater Noida )और 2 रूट पर यमुना क्षेत्र में बसे से चलेगी। इन बसों का संचालन सुबह 6:00 से रात 11:00 तक होगा।
Spv का इक्विटी योगदान यह रहेगा।
नोएडा, ग्रेटरनोएडा (Noida, greater Noidaऔर यीडा के बीच एसपीवी का गठन 48%, 26% और 26% के इक्विटी योगदान के साथ होगा। इन बसों का संचालन शुरुआत में sector 82 and sector 91 में मौजूद बस टर्मिनल से होगा।
इन ई बसों (e bus)के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर(infrastructure) का काम नोएडा प्राधिकरण पर निर्भर रहेगा। Agreementहस्ताक्षर के एक साल के अंदर greater Noida और यीडा भी प्रत्येक डिपो अपने यहां बनाएगा। यहां संचालित होने वाली सभी बस 12 मीटर और 9 मीटर लंबी
तक तैयार होगी।
इन रूटों पर चलेंगी बस
बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से दादरी बस स्टॉप वाया सूरजपुर तक ई बस चलेगी।
शारदा यूनिवर्सिटी से शारदा यूनिवर्सिटी वाया कासना विलेज
तक ई बस चलेगी।
शशी चौक से ऐस सिटी परी चौक से जेवर एयरपोर्ट वाया रबुपुरा तक ई बसें चलेंगी
बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से डिपोट मेट्रो स्टेशन वाया ग्रेटरनोएडा प्राधिकरण तक ई बस चलेगी।
तिगरी गोल चक्कर से रजनीगंधा चौक तक ई बस चलेगी।
नोएडा स्टेडियम से वीर सावरकर चौक तक ई बस चलेगी।
एक मूर्ति चौक से जीबी यूनिवर्सिटी गेट नंबर-1 तक ई बस चलेगी।
बोटैनिकल गार्डन से संपूर्णनम ग्रेनो वेस्ट तक ई बस चलेगी
सेक्टर-12-22 से कासना वाया निठारी, कुलेसरा, हबीबपुर, सूरजपुर कलेक्ट्रेट तक ई बस चलेगी।
दादरी से जीबी यूनिवर्सिटी वाया कासना ई बस चलेगी।
बिराला इंस्टीट्यूट से सेक्टर-62 तक 10-10 मिनट के अंतराल से ई बसें चलेंगी।
सेक्टर-90 से सेक्टर-52 मेट्रो तक ई बसें चलेंगी।
बोटेनिकल गार्डन से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन 10-10 मिनट के अंतराल से ई बसें चलेंगी।
परिचौक से आनंद विहार रेलवे स्टेशन तक चलेगी।
बोटेनिकल गार्डन से आईएसबीटी कश्मीरी गेट तक 10 मिनट के अंतराल से चलेगी।
दादरी से गाजियाबाद रेलवे स्टेशन तक चलेगी ।