mainमध्य प्रदेश

MP Highway : इंदौर से भोपाल के बिच बनेगा नया हाईवे, खर्च होंगें 9716 करोड़ रूपए

Indor Bhopal New Highway: मध्य प्रदेश में सरकार रोड परियोजनाओं को लेकर काफी तेजी से काम कर रही है। लगातार राज्य सरकार का जिलों से लेकर विभिन्न राज्यों की बेहतर कनेक्टिवटी पर ध्यान दे रही है। बता दे की भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट ने राज्य के विकास को एक नई दिशा दी है। इससे प्रदेश को काफी फायदा होगा।

शिखर सम्मेलन में एनएचएआई (NHAI )ने राज्य सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। 4900 किलोमीटर की इस परियोजना पर 1,30,800 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

वहीँ दूसरी तरफ इंदौर से भोपाल होते हुए जबलपुर तक ग्रीन फील्ड हाई स्पीड कॉरिडोर का भी प्रावधान किया गया है। इस पर कवायत भी तेज हो गई है। नए कॉरिडोर के तहत इंदौर और भोपाल के बीच 140 किलोमीटर लंबा राजमार्ग बनाया जाएगा।

इस पर 9,716 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह गलियारा मौजूदा सड़कों से अलग होगा। यह उन क्षेत्रों से निकलेगा जहां पहले से कोई सड़क नहीं है।

इस सड़क के आसपास काफी विकास होगा। इंदौर और भोपाल जबलपुर के बीच वर्तमान दूरी कम हो जाएगी। यह सड़क मौजूदा इंदौर-हरदा राजमार्ग से जुड़ जाएगी। इससे कई गांवों को फायदा होगा।

डीपीआर के लिए निविदा जारी एनएचएआई ( NHAI ) ने राज्य सरकार (इंदौर भोपाल जबलपुर हाई स्पीड कॉरिडोर) के साथ शिखर सम्मेलन में हस्ताक्षरित एमओयू का कार्यान्वयन भी शुरू कर दिया है एमओयू के तहत काम शुरू हो चुका है। विभाग ने डीपीआर के लिए टेंडर जारी कर दिया हैं।

Back to top button