mainशहर-राज्य

Haryana News: हरियाणा में बुजर्गों की बल्ले बल्ले, सैनी सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान

Haryana News: हरियाणा में बड़े बुजर्गों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे की सैनी सरकार ने राज्य में 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए सालाना 5 लाख रुपये तक की मुफ्त उपचार योजना लागू की है।

अक्टूबर 2024 से अब तक इस योजना के तहत 8,043 बुजुर्गों को 16 करोड़ रुपये का मुफ्त इलाज मिल चुका है। आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब परिवारों को पांच लाख रुपये तक इलाज की सुविधा दी जा रही है।

वहीं, सरकार 1500 रुपये के वार्षिक योगदान पर 1 लाख 80 हजार से 3 लाख रुपये की वार्षिक आय वाले परिवारों को यह सुविधा प्रदान कर रही है।

अब तक 18.80 लाख लोगों ने 2494 करोड़ रुपये से अधिक की चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उठाया है। चुनावी घोषणा पत्र के तहत, उप सरकार ने पहले ही 18 अक्टूबर, 2024 से सभी गुर्दे के रोगियों को मुफ्त डायलिसिस की सुविधा प्रदान कर दी है।

बता दे की यह सुविधा हरियाणा के 20 जिलों के अलावा, यह सुविधा करनाल, नूंह, रोहतक और अग्रोहा मेडिकल कॉलेजों में उपलब्ध है।

Back to top button