मध्य प्रदेश

MP के 64 गांवों के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, होने जा रही है बत्ती गुल, जानिए वजह

Electricty Bill: MP के लोगों के लिए इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की मध्य प्रदेश के राजगढ़ में बिजली वितरण कंपनी ने बिजली बिल ना भरने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन शरू कर दिए है, अधिक जानकारी के लिए बता दे की विभाग अब उन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की तैयारी कर रही है जिन्होंने कई महीनों से अपने बिजली बिलों का भुगतान नहीं किया है।

इतना ही नहीं राजगढ़ प्रखंड के 64 गांव ऐसे हैं, जहां कई लोगों का 100% बिजली का बिल जमा नहीं हुआ है। कुछ गाँवों ने आठ महीने और कुछ ने एक से दो साल तक अपने बिलों का भुगतान नहीं किया।

इसलिए अब कंपनी ने ऐसे गांवों की सूची तैयार करते हुए इन गांवों की बिजली पूरी तरह से काट देने का मन बना लिया है।

राजगढ़ के 64 गांवों पर 5 करोड़ 91 लाख रुपये का बकाया है, जिसके बारे में कंपनी ने कई बार उपभोक्ताओं से बिल भरने की अपील की है और उनसे बिल जमा करने के फायदों के बारे में भी समझाया है। हालांकि, उपभोक्ताओं बिजली बिल भरने को लेकर कोई उत्सुकता नहीं दिखा रहे है।

ऐसे में कंपनी ने अब अंतिम चेतावनी जारी कर गांव के लोगों से बिजली का बिल जमा करने को कहा है। अगर ऐसा नहीं किया गया तो पूरे गांव की बिजली काट दी जाएगी।

इससे पहले दिन में विधायक अमर सिंह यादव और जिला पंचायत अध्यक्ष चंदर सिंह सोंढिया की बिजली कंपनी के एक अधिकारी के साथ तीखी नोकझोंक हुई।
लेकिन कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि अगर बिजली का बिल नहीं वसूला गया तो वे बिजली कहां से दे पाएंगे।

64 गांव शामिल
डूंगरपुरा, दाताग्राम, मालीपुरा, बांकना,चौकी चंदरपुरा, दिलावरा, गंगापाट, नानौरी, मागनियाखेड़ी, विजयगढ़, फेटापुरा, भैनपुरा, फत्तूखेड़ी, रघुनाथपुरा, दिलावरी, बगा, ऊंचाखेड़ा, जैतपुरा, जोड़क्या, टीटोड़ी, जुगलपुरा, लालतलाई, हिनौती सहित करीब 64 गांव शामिल है।

रवि बड़ोले, जेई राजगढ़ ग्रामीण के अनुसार
कंपनी के स्पष्ट निर्देश हैं जिन गांव से बिल नहीं आ रहा है, वहां के कनेक्शन काटे जाएं हम ग्रामीणों को अंतिम चेतावनी दे रहे हैं। फिर भी बिल जमा नहीं होता तो पूरे गांव का कनेक्शन काटा जाएगा। –

Back to top button