5 करोड़ का लोन दिलाने के नाम पर रतलाम के उद्योग संचालक के साथ 16 लाख रुपए से अधिक की धोखाधड़ी
रतलाम,21 नवंबर (इ खबरटुडे)। नगर में काफी समय से लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी के कई मामले सामने आ रहे है। शहर के औद्योगिक थाना क्षैत्र पुलिस ने रतलाम के एक उद्योगपति से लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने के मामले में महाराष्ट्र के एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी ने पांच करोड़ का लोन दिलाने के लिए 16 लाख रुपए से अधिक की राशी ले ली और लोन नहीं दिलाया। फरियादी ने इस मामले की शिकायत पुलिस को की, जिसके बाद रतलाम पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया।
पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार रतलाम निवासी उद्योगपति सुनील जैन, जावरा रोड ओद्योगीक क्षैत्र स्थित एक प्रोटिन्स कंपनी के संचालक है। फरियादी को व्यापार संचालन के लिए लोन पर रुपयो की जरुरत थी। शिकायत के अनुसार 5 जनवरी 18 को महाराष्ट्र के थाने निवासी प्रकाश जवाहर निशादराज फरियादी के कार्यालय पर आया और कहा कि वह लोन दिलाने का काम करता है।
आरोपी ने फरियादी से 5 करोड़ रुपए का लोन दिलाने की बात कही और लोन स्वीकृत कराने के एवज में 16 लाख रुपए मांगे। इसके बाद 15-20 दिनों तक आरोपी, फरियादी के संपर्क में रहा। बाद में फरियादी ने आरटीएस के माध्यम से 5 फरवरी को 10 लाख रुपए और 8 फरवरी 2018 को 6 लाख 44 हजार रुपए दिए थे।
आरोपी ने फरियादी को इसके बाद एक सप्ताह में लोन दिलाने की बात कही। एक सप्ताह बाद जब फरियादी ने आरोपी से संपर्क किया तो उसने और समय मांगा। बार-बार संपर्क करने पर भी आरोपी ने फरियादी को लोन स्वीकृत नहीं कराया। जब फरियादी ने आरोपी से उसके रुपए वापस मांगे तो आरोपी ने फरियादी को 16 लाख 50 हजार रुपए का चेक दिया और लिखित में रुपए लौटाने का आश्वासन भी दिया। फरियादी ने शिकायत में बताया कि आरोपी ने आज तक भी उसके रुपए नहीं लौटाए है और रुपए मांगने पर वह धमकी भी दे रहा है। फरियादी ने आरोपी पर लोन दिलाने के नाम पर सुनियोजित तरीके से धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत की, जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420, 506 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।