December 24, 2024

2 जीर्ण-शीर्ण भवनो को नगर निगम द्वारा गिराया गया

nigam foto

नागरिक जीर्ण-शीर्ण एवं शीकस्त भवनों का उपयोग न करें

रतलाम 27 जुलाई(इ खबरटुडे)। नगर में हो रही लगातार तेज वर्षा से किसी प्रकार की जनहानि न हो इस उद्देश्य से महापौर डॉ0 (श्रीमती) सुनीता यार्दे के निर्देशानुसार आज नगर निगम के दल ने 9 पोरवाड़ों का वास प्रेमलता-सुभाषचन्द्र डाबरिया तथा 42 मोहन टॉकिज (हटीराम दरवाजा) गीताबाई-उंकारलाल अग्रवाल के जीर्ण-शीर्ण भवन को निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया, जनकार्य तथा उद्यान समिति प्रभारी अरूण राव, राजस्व समिति प्रभारी मंगल लोढ़ा की उपस्थिति में गिराया गया ताकि किसी प्रकार की जनहानि न हो साथ ही आसपास के रहवासी अपने आपको सुरक्षित महसूस कर सकें।
निगम आयुक्त  सोमनाथ झारिया ने नागरिकों से अपील की है कि नागरिक वर्षो पुराने जीर्ण-शीर्ण, कच्चे एवं खतरनाक तथा मानव आवास हेतु अनुपयुक्त भवनों में निवास न करें तथा ऐसे खतरनाक भवनों की जानकारी तत्काल नगर निगम के कन्ट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 270563 पर देवें।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds