December 24, 2024

स्व. केशव काकानी को श्रद्धांजली

स्व. केशव  काकानी ने मरणोपरान्त किया नेत्रदान
अब तक काकानी परिवार के चार सदस्यों ने किया नेत्रदान

रतलाम 19 मार्च (इ खबरटुडे)। धर्मप्रेमी, समाजसेवी, गौ भक्त, हंसमुख एवं मिलनसार व्यक्तित्व की धनी माधव काकानी, डॉ0 दीनदयाल काकानी, पार्शद तथा स्वास्थ्य एंव चिकित्सा समिति प्रभारी  गोविन्द काकानी, चार्टेड अकाउन्टेन्ट गोपाल काकानी के बड़े भाई  केशव  काकानी  का आज 19 मार्च को देव लोक गमन हो जाने पर अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान कस्तुरबा नगर गली नम्बर 5 से जवाहर नगर मुक्ति धाम पंहूची जहां पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।

जवाहर नगर मुक्तिधाम पर आयोजित षोक सभा में प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह  चौहान तथा प्रदेष भाजपा अध्यक्ष  नरेन्द्रसिंह तोमर की ओर से  गोविन्द मालू, पूर्व गृह मंत्री  हिम्मत कोठारी, महापौर  षैलेन्द्र डागा, निगम अध्यक्ष दिनेष पोरवाल, आरडीए अध्यक्ष विश्णु त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष  बजरंग पुरोहित, नेता पक्ष पवन सोमानी, नेता प्रतिपक्ष  विमल छिपानी, महापौर परिशद सदस्य संदीप यादव, लेखा समिति अध्यक्ष भगतसिंह भदौरिया, पार्शद अषोक यादव, राजीव रावत, बलवीरसिंह सोढ़ी, मुबारिक आर.आर. खान, सतीष भारतीय, पूर्व पार्शद  गोपाल सोनी, अषोक देवड़ा, विजय कसेरा, सुकेष नाथ, एल्डरमेन  सुभाश दवे, नितिन लोढ़ा, प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेष मूणत, उज्जैन प्राधिकरण अध्यक्ष किषोर खण्डेलवाल, संघ के वरिश्ठ  बालमुकुन्द झा, इंडियन मेडिकल एसोषिएसन की ओर से डॉ0 अरूण पुरोहित, मानव सेवा समिति की ओर से  सुरेन्द्र सुरेका, सरस्वती षिषु मंदिर की ओर से विरेन्द्र वाफगांवकर, मीसा बंधू की ओर से  कन्हैयालाल मौर्य, रोटरी इन्टरनेषनल की ओर से सत्यनारायण लाठी, षहर कांग्रेस की ओर से डॉ0 राजेष षर्मा, टू व्हीलर ऑटो गैरेज एसोषिएसन की ओर से  राजेष रांका, कर सलाहकार नवीन पोखरना, चार्टेड अकाउन्टेट की ओर से  अनुरोध चपड़ोद, मण्डल अध्यक्ष बद्रीलाल परिहार,  दिनेष षर्मा, माहेष्वरी समाज की ओर से राजेष चौखड़ा सहित डॉक्टर, समाजसेवी, संघ कार्यकर्ता, चार्टेड अकाउन्टेन्ट, पार्शद, एल्डरमेन, समाजजन, निगम के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने  केशव  काकानी को श्रद्धांजली अर्पित की।
गोविन्द काकानी के पिताजी द्वारा नेत्रदान के लिये संकल्प को जारी रखते हुए  केशव  काकानी ने मरणोपरान्त नेत्र दान किया। इससे पूर्व  गोविन्द काकानी की माताजी, बहन मरणोपरान्त नेत्र दान कर चुकी है। डॉ0 दीप व्यास ने स्व. श्री केशव काकानी के नेत्र निकालकर इंदौर के गीतादेवी हास्पीटल को भेजे। इस तरह अब तक काकानी परिवार के चार सदस्य मरणोपरान्त नेत्र दान कर चुके है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds