mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

सोन नदी के बाणसागर पुल से नीचे गिरा ट्रक, ड्राइवर की मौत

शहडोल ,13 जून (इ खबरटुडे)।शहडोल जिले में सोन नदी पर बने पुल से 100 फीट नीचे गिरा कोयले से भरा ट्रक। हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई।

शहडोल जिले के देवलोंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुख्य मार्ग पर बने सोन नदी बाणसागर पुल में बीती रात कोयले से भरा ट्रक (एमपी 48 एमबी 9999) 100 फीट नीचे जा गिरा, जिससे चालक मोहन की मौके पर मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि शहडोल से रीवा इलाहाबाद की ओर जा रहे कोयले से भरा ट्रक अनियंत्रित हो कर रैलिंग तोड़ते हुए पुल के नीचे जा गिरा। अनियंत्रित होने का सबसे बड़ा कारण पुल पर बनी सड़क पर हुए गड्ढों को बताया जा रहा है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस पहुच गई।

घटना बीती रात 1 बजे की बताई जा रही है। रैलिंग टूटे जगह पर बैरिकेट्स लगा दिए गए हैं। स्थानीय लोगों के साथ आने जाने वालों की भी भीड़ पुल के ऊपर देखी जा रही है। ड्राइवर का नाम मोहन बताया जा रहा है।

Back to top button