January 24, 2025

शोपियां में मुठभेड़ जारी, सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा

naxal encounter

श्रीनगर,02सितम्बर(इ खबरटुडे)। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया है। दोनों के बीच मुठभेड़ जारी है। बताया जा रहा है कि रविवार सुबह सुरक्षाबलों को जिले के लड्डी इमामसाहब गांव में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी।

सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर कर तलाशी अभियान शुरू किया। खुद को घिरा देखकर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।

इससे पहले बांदीपोरा जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों ने लश्कर के तीन आतंकियों को मार गिराया। हालांकि, इस मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हो गया। इसके साथ ही बांदीपोरा के जंगल में छिपे आतंकियों के खिलाफ चलाया गया तलाशी अभियान लगभग एक सप्ताह बाद समाप्त हो गया।

इस अभियान में दो सैन्यकर्मी घायल हुए थे। शनिवार को मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन उनके पाकिस्तानी होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं, शहीद की पहचान 31 आरआर (राष्ट्रीय राइफल्स) के राइफलमैन शिवकुमार के रूप में हुई है।

You may have missed