November 22, 2024

शनिवार तक कार्य से विरत रहेंगे अभिभाषक

इन्दौर हाईकोर्ट बार के समर्थन में रतलाम के वकीलों का फैसला

रतलाम,3 जुलाई (इ खबरटुडे)। इन्दौर में अभिभाषकों के विरुध्द हुई पुलिस कार्यवाही के खिलाफ अब रतलाम के वकीलों ने भी मोर्चा खोल दिया है। रतलाम के अभिभाषक इन्दौर हाईकोर्ट बार के समर्थन में शनिवार तक कार्य से विरत रहेंगे। यह फैसला रतलाम बार एसोसिएशन की साधारण सभा में लिया गया।
उल्लेखनीय है कि इन्दौर में हुई घटना के खिलाफ इन्दौर के अभिभाषक हडताल पर है। इन्दौर बार के समर्थन में स्टेट बार एसोसिएशन भी पूरे प्रदेश में एक दिन की हडताल कर चुका है। इस बीच इन्दौर हाईकोर्ट बार ने इन्दौर उच्च न्यायालय से जुडे विभिन्न जिला अभिभाषक संघों से आन्दोलन के लिए समर्थन मांगा था। इन्दौर हाईकोर्ट बार द्वारा भेजे गए पत्र पर निर्णय लेने के लिए रतलाम अभिभाषक संघ की बैठक गुरुवार दोपहर को अभिभाषक संघ कक्ष में आहूत की गई थी।
बार अध्यक्ष संजय पंवार और सचिव दीपक जोशी की मौजूदगी में हुई बैठक के दौरान तमाम अभिभाषकों ने एक मत से इन्दौर हाईकोर्ट बार का समर्थन करने का निश्चय प्रकट किया और हाईकोर्ट बार के समर्थन में शनिवार तक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। शनिवार के बाद आगामी कार्यवाही के लिए अभिभाषक संघ की पुन: बैठक बुलाई जाएगी।
दो दिन पूर्व अभिभाषक संघ द्वारा की गई हडताल से पक्षकारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पडा था। अब सप्ताह के शेष दिनों में भी किसी प्रकार का न्यायिक कार्य नहीं हो सकेगा और पक्षकारों को परेशानियों का सामना करना पडेगा।

You may have missed