November 2, 2024

विधानसभा चुनाव- रतलाम जिले के मतदान की बूथवार जानकारी

शहर में भाजपा के प्रभाव वाले क्षेत्रों में कम मतदान,ग्रामीणों ने किया भारी मतदान

रतलाम,२६ नवंबर (इ खबर टुडे)। विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को हुए मतदान के बाद अंतिम आंकडे प्राप्त हो गए है। जिले के कुल 919890 मतदाताओं में से 78 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिले के कुल 717526 मतदाताओं ने मतदान किया। जिले में सर्वाधिक मतदान सैलाना में हुआ वहीं सबसे कम मतदान रतलाम सिटी में हुआ। जिले भर के मतदान की बूथवार जानकारी सबसे पहले इ खबर टुडे उपलब्ध करवा रहा है।
मतदान केन्द्रों पर हुए मतदान की पूरी जानकारी नीचे दी गई लिंक से प्राप्त की जा सकती है। व्यापक तौर पर देखें तो रतलाम शहर में 68.39 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। कुल 131374 मतदाता मतदान केन्द्रों तक पंहुचे। रतलाम ग्रामीण में मतदान प्रतिशत 79.23 रहा। यहां 138146 मतदाताओं ने मतदान किया। आलोट में मतदान प्रतिशत 79.24 रहा। कुल 147981 ने मतदान किया। जावरा में मतदान प्रतिशत 80.40 रहा। कुल 157745 ने मतदान किया। सर्वाधिक मतदान सैलाना के वनवासी मतदाताओं ने किया। यहां मतदान प्रतिशत 83.40 रहा और कुल 142307 ने मतदान किया। प्रारंभिक तौर पर यह माना जा रहा है कि अधिक मतदान प्रतिशत का लाभ भाजपा को मिलेगा वहीं कम मतदान का लाभ कांग्रेस को मिलेगा।

बूथ वार मतदान की जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक को क्लिक करे

Ratlam City

Ratlam Rular

Alote

Jaora

Sailana

 

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds