December 26, 2024

विजय सिन्हा चुने गए स्पीकर, पहली बार भाजपा को मिला विधानसभा अध्यक्ष

25_11_2020-bjp_bihar_speaker_20201125_125421

पटना,25 नवंबर (इ खबरटुडे)।बिहार में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री विजय सिन्हा को विधानसभा अध्यक्ष चुन लिए गया है। बुधवार को इस संबंध में विधानसभा में मतदान हुआ। विजय सिन्हा को 126 वोट मिले, जबकि आरजेडी के उम्मीदवार को 114 मत ही मिले। यह पहला मौका है जब बिहार विधानसभा का अध्यक्ष पद भाजपा को मिला है। स्पीकर चुने जाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विजय सिन्हा को बधाई दी।

इस बीच, विधानसभा स्पीकर का चुनाव से पहले सियासी घमासान शुरू हो गया और इसके केंद्र में हैं लालू यादव। लालू यादव पर आरोप है कि वे जेल में रहते हुए एनडीए के विधायकों को फोन लगा रहे हैं और उन्हें सरकार गिराने के लिए लालच दे रहे हैं। भाजपा नेता सुशील मोदी ने यह आरोप लगाया था साथ ही जिस मोबाइल से लालू ने फोन लगाया था, उसका नंबर भी जारी किया। इस बीच, बुधवार सुबह यह घमासान तब और बढ़ गया जब लालू का एक कथित ऑडियो जारी हुआ।

आरोप है कि लालू ने भाजपा विधायक ललन पासवान को फोन किया और कहा कि वे आज होने वाले विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव के दौरान सदन से गैर हाजिर रहें। यदि वे ऐसा करते हैं और आगे चलकर आरजेडी (यूपीए) की सरकार बन गई तो उन्हें मंत्रीपद दिया जाएगा। हालांकि आरजेडी ने इस कथित ऑडियो को फर्जी बताते हुए कहा है कि भाजपा मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ऐसा कर रही है।

ऑडियो में लालू का सहायक विधायक के नंबर पर फोन लगाता है। विधायक के पीए द्वारा फोन उठाऐ जाने पर कहता है कि रांची से माननीय लालू प्रसाद यादवजी बात करेंगे। जब विधायक कॉल पर आते हैं तो लालू पहले बधाई देते हैं और फिर कहते हैं कि आज विधानसभा से ऐब्सन्ट हो जाओ। कह दो कि कोरोना हो गया है। हम इस सरकार को गिरा देंगे और फिर तुम्हारा ख्याल रखेंगे। तुम्हें मंत्री बना देंगे।

इस पर विधायक ने कहा कि वे पार्टी से जुड़े हैं, तो लालू करते हैं, स्पीकर हमारा हो जाएगा तो हम ख्याल रख लेंगे। आखिरी में विधायक फोन बंद करते है तब भी लालू कहते हैं कि ऐब्सन्ट हो जाओ। भाजपा कह रही है कि लालू यादव जीवन की आखिरी सियासी पारी के लिए यह दांव खेल रहे हैं। यदि कल से नीतीश सरकार को कुछ होता है तो लालू ही जिम्मेदार होंगे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds