रतलाम :प्रदेश में पहली बार कोरोना पॉजिटिव मृतक का पोस्टमार्टम का मामला आया सामने
रतलाम,17 सितम्बर (इ खबरटुडे)। रतलाम जिले में कोरोना से जुड़ा एक रोचक मामला सामने आया ,जहां प्रदेश में पहली बार एक कोरोना पॉजिटिव मृतक के मरने का कारण स्पष्ट करने के लिए उसका पोस्टमार्टम किया जा रहा है। मृतक मंदसौर का निवासी था।
जानकारी के अनुसार मंदसौर निवासी ईश्वर लाल मेघवाल 65 वर्षीय को पैरालिसिस अटैक के चलते मंदसौर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कुछ दिनों के बाद ईश्वरलाल जिला अस्पताल से ठीक होकर एंबुलेंस द्वारा अपने घर जा रहे था कि इस दौरान रास्ते में एक ट्रक से उनकी एंबुलेंस की भिड़ंत हो गई। जिसमें ईश्वरलाल गंभीर रूप से घायल हो गया था ,परिजनों ने उन्हें मंदसौर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उन्हें डॉक्टरों ने उदयपुर रेफर कर दिया था। लेकिन परिजनों के अनुसार उदयपुर के इलाज से परिवार का कोई भी सदस्य संतुष्ट नहीं था ,उसके बाद परिजनों ने ईश्वरलाल को पुनः मंदसौर जिला अस्पताल भर्ती करवाया।
इस दौरान ईश्वरलाल के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हो रहा था,जिसके बाद डॉक्टरों ने उनकी कोरोना जांच करवाई ,जांच में आई रिपोर्ट के अनुसार ईश्वरलाल कोरोना पॉजिटिव पाये गए। इसके बाद ईश्वरलाल को डॉक्टरों ने रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां आज उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुरे घटनाक्रम के बाद पुलिस इस मामले में दुविधा में है की मृतक की मौत का कारण कोरोना वायरस या सड़क दुर्घटना में घायल होने की वजह से मृतक की मृत्यु हुई है। जिसके बाद मृतक का पोस्टमार्टम करने का निर्णय लिया गया। यह प्रदेश का पहला मामला है जहां एक कोरोना पॉजिटिव मृतक की मृत्यु का कारण स्पष्ट करने के लिये पोस्टमार्टम किया जा रहा है ।