पशुपालन को प्रोत्साहन देने के लिए गोपाल पुरस्कार,पशुपालकों को मिलेंगे के लाखों के ईनाम
रतलाम,7 नवंबर (इ खबरटुडे)। उन्नत पशुपालन समृध्द किसान का मंत्र लेकर राज्य में पशुपालन को प्रोत्साहित करने के लिए पशुपालकों को गोपाल पुरस्कार दिए जाते है। गोपाल पुरस्कार के तहत दुग्ध उत्पादक किसानों को लाखों के पुरस्कार दिए जाते है। इस वर्ष यह स्पर्धा 18 और 19 अक्टूबर को राज्य के समस्त जिला केन्द्रों पर आयोजित की जा रही है।
पशु चिकित्सा विभाग के डॉ. नवीन शुक्ला ने बताया कि गोपाल पुरस्कार के तहत अधिकाधिक दुग्ध देने वाली गाय व भैंस के मालिकों को लाखों के पुरस्कार दिए जाएंगे। डॉ. शुक्ला ने बताया कि यह स्पर्धा तीन स्तरों पर आयोजित की जाएगी। राज्य स्तरीय स्पर्धा में प्रथम स्थान पाने वाले को दो लाख रु.,द्वितीय स्थान पाने वाले को 1 लाख रु. और तृतीय स्थान पर रहने वाले को पचास हजार रु. का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके साथ ही दस-दस हजार रु. के सात सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। इसी तरह जिला स्तरीय स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार 50 हजार रु.द्वितीय पुरस्कार 25 हजार रु. तथा तृतीय पुरस्कार 15 हजार रु. का है। इसके अलावा सात सांत्वना पुरस्कार 5 हजार रु.प्रति पशु के हिसाब से दिए जाएंगे। विकासखण्ड स्तरीय स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार 10 हजार रु.,द्वितीय पुरस्कार साढे सात हजार रु. तथा तृतीय पुरस्कार पांच हजार रु. का है।
डॉ शुक्ला ने बताया कि इस स्पर्धा में गाय व भैस दोनो ही प्रकार के पशुपालक शामिल हो सकते है। प्रतिदिन चार लीटर या इससे अधिक दूध देने वाली देशी गाय तथा प्रतिदिन 6 लीटर या अधिक दूध देने वाली भैंस इस स्पर्धा में शामिल हो सकती है। डॉ.शुक्ला ने जिले के समस्त पशुपालकों से आव्हान किया है कि वे अपने पशुओं के साथ इस स्पर्धा में भाग लेकर लाखों के ईनाम जीतने का प्रयास करें।