November 22, 2024

नववर्ष गुडीपडवा पर संस्कार भारती की सांस्कृतिक संध्या

शाीय संगीत व सुगम संगीत का मिश्रण होगा प्रमुख आकर्षण

रतलाम,25 मार्च(इ खबरटुडे)। संस्कार भारती की रतलाम इकाई द्वारा नववर्ष गुडी पडवा के उपलक्ष्य में गुडीपडवा की पूर्व संध्या पर 30 मार्च रविवार को सांस्कृति संध्या का आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक संध्या शाम 7.30 पर आनन्द कालोनी स्थित विधि महाविद्यालय के सभागृह में आयोजित की गई है।
संस्कार भारती के अध्यक्ष सुहास चितले ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मुंबई के सुप्रसिध्द कलाकार गौतम करन्दीकर का गायन होगा। श्री करन्दीकर शाीय एवं सुगम संगीत के मिश्रण की अभिनव प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा स्थानीय कलाकारों द्वारा भी गीत-संगीत,नृत्य आदि की रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाएगी।
समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी सुभाष जैन( अध्यक्ष-हमलोग) करेंगे,जबकि शिक्षाविद डॉ मुरलीधर चान्दनीवाला मुख्य अतिथी व अंकलेसरिया होण्डा के सीईओ गुस्ताद अंकलेसरिया समारोह के विशीष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे।
संस्था के महामंत्री नरेन्द्र त्रिवेदी,वीरेन्द्र कुलकर्णी,अनुराग लोखण्डे,दिलीप बर्वे,दिनेश शर्मा,आदर्श दुबे,सुश्री रानू जैन,नीलू जैन,चिन्मय चितले,प्रशान्त शौचे एवं समस्त सदस्यों ने नगर के कलाप्रेमियों से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

You may have missed