नगर निगम ने 14 जीर्ण-शीर्ण भवन चिन्हीत किये
24 घन्टे में भवन स्वामी को भवन गिराने के दिये निर्देश
रतलाम 28 जुलाई (इ खबरटुडे)। निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया, जनकार्य समिति प्रभारी अरूण राव, प्रभारी नगर शिल्पज्ञ एस.एस. राजावत ने संयुक्त रूप से नगर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर 14 भवनों को जीर्ण-शीर्ण भवन चिन्हित कर भवन स्वामियों को निर्देशित किया कि वे 24 घन्टे में अपने जीर्ण-शीर्ण भवन को स्वंय गिरा लें अन्यथा समयावधि पश्चात नगर निगम द्वारा भवन को गिराया जायेगा तथा उसमें होने वाला व्यय संबंधित भवन स्वामी से वसूला जावेगा।
वर्तमान में हो रही लगातार वर्षा में जीर्ण-शीर्ण भवनों के गिरने की संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए आज निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया, जनकार्य समिति प्रभारी अरूण राव, प्रभारी नगर शिल्पज्ञ एस.एस. राजावत ने संयुक्त रूप से नगर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण करने पर अध्यक्ष श्रीमाली समाज पूर्णेश्वर मंदिर, अमित-नरेन्द्र मूणत, मनसुखलाल चाणोदिया, कैलाश-हीरालाल बागड़ी चक्कीवाली गली, के.एल. पंजाबी, राजेश पानवाला, राजेन्द्र शर्मा, सपना-अंकुर मूणत, शीतल डालूमोदी बाजार, गिरजाशंकर जोशी, शुभम जैन, सुनील गुगलिया खेरादीवास, शारदाजी थावरिया बाजार तथा सईद शैरानी मोचीपुरा पुराना एन.सी.सी. कार्यालय भवन को जीर्ण-शीर्ण पाया तथा संबंधित भवन स्वामियों को निर्देशित किया कि वे 24 घन्टे में अपने जीर्ण-शीर्ण भवन को स्वंय गिरा लें अन्यथा समयावधि पश्चात नगर निगम द्वारा भवन को गिराया जायेगा तथा उसमें होने वाला व्यय संबंधित भवन स्वामी से वसूला जावेगा।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी सहायक यंत्री एम.के. जैन, उपयंत्री अरविन्द दशोत्तर, राजेन्द्र मिश्रा, बी.एल. चौधरी आदि उपस्थित थे।