November 23, 2024

तार मिस्त्री परीक्षा हेतु आवेदन पत्र 30 अप्रैल तक आमंत्रित

रतलाम 26 मार्च (इ खबरटुडे)।कार्यपालन यंत्री (वि.सु.) एवं सम्भागीय विद्युत निरीक्षक म.प्र. शासन सम्भाग रतलाम के ए.एस.बघेल द्वारा बताया गया कि रतलाम केन्द्र पर माह जुलाई 2016 में होने वाली तार मिस्त्री परीक्षा के प्रवेश के लिये इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र 30 अप्रैल 2016 तक कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है।

आवेदन पत्र से संबंधित विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र मय सह पत्र कार्यपालन यंत्री (विद्युत सुरक्षा) एवं सम्भागीय विद्युत निरीक्षक म.प्र.शासन रतलाम कार्यालय में कार्यालयीन समय में व्यक्तिगत रूप से अथवा स्वयं के पते वाला लिफाफा डाक टिकिट लगाकर प्रेषित कर प्राप्त किये जा सकते है।
 तारमिस्त्री परीक्षा के आवेदको को विद्युत कार्य संबंधी दो वर्ष का व्यवहारिक अनुभव होना आवश्यक है। जो कि उसने विद्युत ठेकेदारों के यहॉ प्रशिक्षु के रूप में पंजीकृत होकर अथवा सिनेमा, उच्चदाब विद्युत अधिष्ठानों या ऐसे निम्न दाब अधिष्ठान संस्थान जिसके पास फेक्ट्री एक्ट के अंतर्गत लायसेंस हो कार्य कर प्राप्त किया जाना चाहिए। उम्मीदवार को 20 वर्ष की आयु से अधिक हो आवेदन कर सकते है। अनुभव पत्र निर्धारित प्रपत्र में ही स्वीकार किया जायेगा। व्यवहारिक अनुभव के संबंध में स्व घोषणा पत्र निर्धारित प्रपत्र में होना आवश्यक हैं जिसका प्रारूप आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर दिया जावेगा। आवेदनकर्ता के आवेदन एवं उनके सहपत्र निर्धारित प्रारूप में होने पर ही विचारणीय होगे।

You may have missed