रतलाम

छात्रों ने लगाए शहर विधायक मुर्दाबाद के नारे

विधायक के व्यवहार से विद्यार्थी परिषद में बढ रही है नाराजगी

रतलाम,7 जनवरी(इ खबरटुडे)। शहर विधायक की अगुवाई में होने वाला चेतना खेल मेला शुरु होने से पहले ही विवादों में घिरता नजर आ रहा है। विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने आज कालेज ग्राउण्ड पर खेल मेले के लिए पंहुचे रोड रोलर व ट्रेक्टर आदि को वहां काम करने से रोक दिया। इस दौरान विधायक से नाराज छात्रों और खिलाडियों ने विधायक मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। विद्यार्थी परिषद ने गुरुवार को शहर विधायक का पुतला जलाने की भी घोषणा की है।
शहर विधायक चैतन्य काश्यप के रवैये को लेकर कालेज के छात्रों में नाराजगी है। छात्रों का कहना है कि वे अपनी समस्याओं को लेकर शहर विधायक के पास गए थे,लेकिन उन्होने छात्रों की खेल से mla virodh2सम्बन्धित समस्याएं सुलझाने से साफ इंकार कर दिया। अब उनके निजी आयोजन चेतना खेल मेला के लिए वे खेल मैदान की मरम्मत पडब्ल्यूडी के माध्यम से करवा रहे है। इसी से छात्रों में नाराजगी है। छात्रों ने टेनिस ग्राउण्ड पर पंहुचे रोडरोलर और ट्रेक्टर को ग्राउण्ड से बाहर निकाल दिया। विरोध की खबर मिलने पर भाजपा नेता मनोहर पोरवाल और मणि जैन भी वहां पंहुच गए। कालेज ग्राउण्ड पर मौजूद विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक नितेश बैरागी,नगर अध्यक्ष मोहित चौबे और नगर मंत्री शुभम पंवार आदि की इन नेताओं से गर्मागर्म बहस हुई। इसी दौरान छात्रों ने नगर विधायक मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।
विद्यार्थी परिषद के नेताओं ने बताया कि शहर विधायक के गैरजिम्मेदाराना रवैये को लेकर विद्यार्थी परिषद द्वारा गुरुवार को विधायक का पुतला दहन किया जाएगा।

Back to top button