November 25, 2024

कांग्रेस का बन्द पूरी तरह बेअसर

दर्जनभर कार्यकर्ता भी नहीं निकले सड़कों पर

रतलाम,16 जुलाई (इ खबरटुडे)। व्यापम मुद्दे को लेकर कांग्रेस द्वारा प्रदेशव्यापी बन्द का आव्हान रतलाम में पूरी तरह बेअसर रहा।  शहर के तमाम बाजार,व्यापारिक प्रतिष्ठान आदि खुले रहे और सड़कों पर आमदिनों की तरह आवाजाही रही। प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे और तमाम वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी सड़कों पर सक्रिय थे। कांग्रेस के एक दर्जन कार्यकर्ता भी एकत्रित नहीं हो पाए थे।
व्यापम मुद्दे को लेकर कांग्रेस के प्रांतव्यापी बन्द को न तो जनता का कोई समर्थन मिला और ना ही कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता ही सड़कोंपर नजर आए। पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया स्वयं रतलाम में मौजूद थे,लेकिन इसके बावजूद कार्यकर्ताओं की भीड नदारद थी। श्री भूरिया के नेतृत्व में करीब एक दर्जन कांग्रेस नेताओं ने दो बत्ती इलाके में प्रतीकात्मक रुप से कुछ दुकानदारों को काली पट्टियां और गुलाब के फूल दिए और दुकानें बन्द करने का आग्रह किया। हांलाकि कांग्रेस नेताओं के इस आग्रह को किसी दुकानदार ने नहीं माना और दुकानें यथावत चलती रही।
करीब आधे घण्टे के इस प्रतीकात्मक प्रदर्शन के बाद श्री भूरिया समीपस्थ ग्राम सरवनी में चल रही धार्मिक कथा में शामिल होने के लिए निकल गए। प्रतीकात्मक प्रदर्शन में शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनोद मिश्रा मामा,प्रमोद गुगालिया,रजनीकांत व्यास, पार्षद शांतिलाल वर्मा यास्मीन शैरानी आदि मौजूद थे। एसडीएम सुनील झा,तहसीलदार रश्मि श्रीवास्तव,सीएसपी पीएस राणावत,टीआई राजेश सिंह चौहान स्थिति पर नजर बनाए हुए थे।
जिले के अन्यान्य स्थानों से मिली खबरों के मुताबिक कांग्रेस का बन्द आमतौर पर असफल ही रहा है। सातरुण्डा चौराहे पर कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री का पुतला जलाए जाने की सूचना है,जबकि अन्य स्थानों पर जनजीवन पूरी तरह सामान्य है और बन्द पूरी तरह बेअसर है।

You may have missed