main

अम्बेडकर नगर से कच्चे/पक्के 60 अतिक्रमणों को निगम ने हटाया

रतलाम 15 जुलाई (इ खबरटुडे)।  सज्जन मिल रोड स्थित अम्बेडकर नगर के नागरिकों द्वारा नाली एवं सीमेन्ट कांक्रीट सड़क पर अवैध रूप से बनाये गये मकान, दुकान, ओटले, लेट-बाथ ऐसे करीब 60 कच्चे एवं पक्के अतिक्रमणों को निगम के जनकार्य एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा हटाया गया।
अतिक्रमण हटाने के बाद अतिक्रमणकर्ताओं एवं रहवासियों को सख्त हिदायत दी गई कि वे भविष्य में किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण न करें अन्यथा निगम द्वारा अतिक्रमणों को हटाया जाकर अतिक्रमण हटाने में हुए व्यय को संबंधित से वसूले जाने के साथ ही निगम एक्ट के अनुसार न्यायोचित कार्यवाही की जावेगी।
अतिक्रमण हटाने की मुहिम के दौरान प्रभारी सहायक यंत्री  एम.के. जैन, उपयंत्री  अरविन्द दशोत्तर,  बी.एल. चौधरी, प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक किरण चौहान के अलावा  सुरेश निन्धाने, विक्की, दिनेश, रवि, मनोज, राहुल, जितेन्द्र, पंकज आदि मौजूद थे।

Back to top button