December 27, 2024

ई.वी.एम. की प्रथम स्तरीय जॉच (एफ.एल.सी.) प्रारम्भ

DSC_77991
रतलाम 7 सितम्बर (इ खबरटुडे)। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के गोदाम में लोकसभा उप निर्वाचन 2015 के मददे नजर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन की बेलेट युनिटों एवं कन्ट्रोल युनिटों की प्रथम स्तरीय जॉच का कार्य आज से प्रारम्भ हो गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार धोका ने बताया कि उप निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए एक हजार बेलेट युनिट एवं एक हजार कन्ट्रोल युनिट की प्रथम स्तरीय जॉच का कार्य निरंतर जारी रहेगा।

उक्त कार्य लोक निर्माण विभाग, पी.आई.यू. के कार्यपालन यंत्री श्री गिरिजेश शर्मा की निगरानी में किया जा रहा है। आज प्रथम दिन दो सौ बेलेट युनिटें एवं दो सौ कन्ट्रोल युनिटें की प्रथम स्तरीय जॉच (एफ.एल.सी.) की गई।

आवश्यकता अनुसार प्रशिक्षण भी होगें – जिला निर्वाचन अधिकारी
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बी.चन्द्रशेखर ने कहा कि लोकसभा उप निर्वाचन 2015 के लिये सौपें गये दायित्वों का निर्वहन भलीभांति किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होनें उप निर्वाचन के लिये नियुक्त किये गये समस्त नोडल अधिकारियों को आज से ही कार्य में जुट जाने के लिये ताकिद किया। चन्द्रशेखर ने कहा कि कार्य में आने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिये समय-समय पर आवश्यकता अनुसार प्रशिक्षण्ा आयोजित किये जायेगें। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अभी से इलेक्शन मोड में आ जाये ताकि कार्य सहजतापूर्वक समय पर किया जा सकें। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार धोका ने सभी नोडल अधिकारियों को उन्हें सौपें गये दायित्वों से अवगत कराया एवं आश्वस्त किया कि वे बेहतर समन्वय से कार्य को सूचारू रूप से सम्पन्न करायेगें।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds