November 5, 2024

आसमां की सैर और लहरों की सवारी करेंगे प्रतिभागी

रोमांचक होंगे साहसिक खेल

रतलाम 24 मार्च (इ खबरटुडे)। 26 मार्च से आरंभ होने जा रहे साहसिक खेल उत्सव प्रतिभागियों के लिए एक रोमांचक अनुभव सिद्ध होगा। इस दौरान वे आसमान की सैर करेंगे और लहरों की सवारी करेंगे।
नेशनल एडवेन्चर फाउण्डेशन झारखण्ड के डायरेक्टर  गुरप्रीतसिंह ने बताया कि पैरासेलिंग में आधे कटे संतरे जैसे पैराशूट का प्रयोग होता है जिसे खींचने से वह आसमान की ओर उड़ान भरता है। इसके व्दारा व्यक्ति को हारनेस करके जिप्सी के व्दारा खींचा जाता है। कुछ ही कदमों के बाद पैराशूट हवा में उड़ान भरने लगता है और आप परिंदों की तरह आसमान में सैर कर रहे होते हैं। जिप्सी की रफ्तार धीमी होते ही आप वापस जमीन की ओर उतरने लगते हैं। शनै:-शनै: जिप्सी के सहारे पैराशूट जमीन पर आ जाता है। उन्होंने जानकारी दी कि पैरामोटर एक प्रकार से वायुयान है। इसमें जॉयरायडर (आपके) साथ एक पायलट पैराग्लाईडर को मशीन की सहायता से जमीन से आसमान की ओर उड़ान भरता है। पैराशूट के कपड़े से डिजाईन की गई आयताकार छतरी का प्रयोग होता है। यह छतरी करीब 150-160 किलोग्राम वजन उठाने में समर्थ होती है। ऐसा पैराग्लाईडर एक तिपहिए में फिट इंजन के साथ दो सीट वाले हारनेस युक्त पैरामोटर को दो व्यक्तियों के साथ आसमान में उड़ाने में सक्षम है।
पैरामोटर पायलट अजीतसिंह ने बताया कि धोलावाड़ जलाशय में वाटर सर्फिंग का आयोजन होगा। इसमें एक बोर्ड के सहारे बोट से खींचने पर बोर्ड पर खड़ा होना होता है।खड़े होकर पानी के ऊपर दूरी तय की जाती है। पानी पर होने वाले सभी खेलों में प्रतिभागी को लाईफ जैकेट पहनकर ही जाना होगा। खेल के दौरान पानी में गिरने पर भी भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है क्योकि लाईफ जैकेट के कारण प्रतिभागी पानी में नहीं डूबेगा। इसी प्रकार बनाना राईड में केले के आकार की बनी बोट का उपयोग किया जाता है जिसमें एक लाईन से पांच व्यक्ति बैठ सकते हैं।उन्हें लाईफ जैकेट पहनाकर एक स्पीड बोट के सहारे तेजी से खींचकर पानी में घुमाया जाता है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि लाईफ जैकेट के होते प्रतिभागी पानी में गिरने पर भी पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे। रिन्गो राईड में एक रिंग की तरह ट¬ूब होती है जो बोट से खींचकर पानी की सतह पर तेज गति से भागती है।

साहसिक खेलों में अधिकाधिक सहभागिता के लिए बैठक संपन्न

कलेक्टर  राजीव दुबे ने कहा है कि 26 से 28 मार्च के बीच धोलावाड़ और मोरवानी में आयोजित होने वाले साहसिक खेलों में अधिकाधिक सहभागिता के प्रयास किए जाएं। रतलाम में इस तरह का यह पहला प्रयोग है जिसके कामयाब रहने पर भविष्य में और बड़े पैमाने पर साहसिक खेलों का आयोजन हो सकेगा।उल्लेखनीय है कि विशेषज्ञ दल के मतानुसार बंजली हवाई पट्टी पर पर्याप्त चौड़ाई न होने एवं हवा के रूख के मद्देनजर वहां प्रस्तावित खेल गतिविधियां अब मोरवानी में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
श्री दुबे ने सचेत किया कि सभी अधिकारी उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी का पूरी तत्परता से निर्वहन करें।उन्होंने कंपनी कमाण्डर होमगार्ड  एम.के.वर्मा को दोनों ही स्थानों पर पर्याप्त संख्या में होमगार्ड के जवान तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खेल स्थलों पर पुलिस एवं होमगार्ड के जवान सुरक्षा व्यवस्था की सतत् निगरानी करेंगे।कलेक्टर ने प्रतिभागियों तथा अन्य व्यक्तियों की सुरक्षा को सर्वाधिक महत्वपूर्ण बताया। दोनोंे स्थानों पर चिकित्सक दलों की तैनाती तथा एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। प्रतिभागियों को खेल स्थलों तक ले जाने व वापिस लाने के लिए चार बसों का इंतजाम करने के भी निर्देश दिए गए।
पर्यटन विकास परिषद् रतलाम के सचिव संयुक्त कलेक्टर  एस.के.मिश्रा ने कहा कि रतलाम में साहसिक खेलों के आयोजन से एक नई शुरूआत हो रही है। यह आशा की जा सकती है कि साहसिक खेलों के प्रति लोगों की रूचि में अभिवृद्धि की दिशा में यह पहला कदम ऐतिहासिक सिद्ध होगा।श्री मिश्रा ने कहा कि साहसिक खेल स्थलों पर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों से भी अपेक्षा की कि वे अपने आसपास के लोगों को इन खेलों में सहभागी बनने के लिए प्रोत्साहित करें।
बैठक में नेशनल एडवेन्चर फाउण्डेशन के झारखण्ड एवं बिहार चेप्टर के डायरेक्टर  गुरप्रीतसिंह ने साहसिक खेल गतिविधियों से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि खेलों में भाग लेने वालों के लिए ड्रेस कोड का पालन जरूरी है। पानी के खेलों में हिस्सा लेने वालों को अपने साथ एक अतिरिक्त ड्रेस और टावेल व स्लीपर्स रखना होगा। हवाई खेलों के लिए जूते अनिवार्य होंगे। किसी भी स्थिति में 16 वर्ष से कम आयु के बच्चों को साहसिक खेल गतिविधियों में हिस्सा लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
उपरोक्त साहसिक खेल गतिविधियों के दौरान आनुषंगिक रूप से मतदाता जागरूकता के प्रयास भी किए जाएंगे।बैठक में बताया गया कि पानी के खेलों में हिस्सा लेने के लिए लाईफ जैकेट मुहैया कराई जाएगी जिसे पहनने के बाद प्रतिभागी के डूबने का खतरा नहीं रहेगा।

रजिस्ट्रेशन के लिए खेल अधिकारी से संपर्क करें

रतलाम के धोलावाड़ एवं मोरवानी में आयोजित होने जा रहे साहसिक खेल उत्सव की विभिन्न खेल गतिविधियों में हिस्सा लेने के इच्छुक व्यक्ति जिला खेल अधिकारी जोस चाको अथवा खेल प्रशिक्षक सुरेश माथुर से संपर्क कर सकते हैं। श्री चाको से उनके मोबाईल नम्बर 9425355300 तथा श्री माथुर से उनके मोबाईल नंबर 9424528107 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds