December 26, 2024

सभी छह कैबिनेट समितियों का हुआ पुनर्गठन, स्मृति के लिए दूसरा झटका

smrti
नई दिल्ली,16 जुलाई (इ खबरटुडे)।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रिमंडल में विस्तार करने के बाद सभी छह कैबिनेट कमेटियों का पुनर्गठन किया है। संसदीय मामलों की कैबिनेट कमेटी से स्मृति ईरानी को हटा दिया गया है, जो पहले मानव संसाधन विकास मंत्री के रूप में इसमें शामिल थीं।

ईरानी की जगह एचआरडी मंत्री बनाए गए प्रकाश जावड़ेकर को पदोन्‍नति देते हुए कैबिनेट कमेटी में शामिल किया गया है। हाल ही में कैबिनेट में हुई फेरबदल के बाद ईरानी को कपड़ा मंत्रालय में भेज दिया गया था। इससे पहले जावड़ेकर कैबिनेट कमेटी में स्‍पेशल इन्‍वाइटी के रूप में शामिल थे।
इसी हफ्ते केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे चुकीं अल्पसंख्यक मामले मंत्री नजमा हेपतुल्ला अब इस पैनल की सदस्य नहीं रहीं। नए कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस पैनल में अपने पूर्ववर्ती डीवी सदानंद गौड़ा का स्थान लिया है।नए संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार भी इसमें शामिल किए गए हैं। मुख्तार अब्बास नकवी को अल्पसंख्यक मामलों में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में पदोन्नत किया गया है। इसके साथ ही उन्हें सीसीपीए में विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है।
संसदीय मामलों के राज्य मंत्री एसएस अहलूवालिया और कानून राज्य मंत्री पीपी चौधरी को भी इस समिति में विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है। यह समिति संसद सत्र के दौरान महत्वपूर्ण निर्णय लेती है। भाजपा के सहयोगी दलों में से रामविलास पासवान को भी इस समिति में शामिल किया गया है।
सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति और नियुक्ति की मंत्रिमंडलीय समिति एसीसी में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कमेटी में प्रधानमंत्री के साथ गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्तमंत्री अरुण जेटली और रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर रहेंगे। जबकि नियुक्ति की मंत्रिमंडलीय समिति में प्रधानमंत्री और गृह मंत्री रहेंगे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds